Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

रोजगार मिलने से आत्मनिर्भर बनेगा युवा वर्ग

  • युवाओं ने कस्बों में की कार्यक्रम आयोजन की मांग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शहर के वीवी डिग्री कॉलेज में आयोजित वृहद रोजगार मेले में हजारों युवाओं ने प्रतिभाग कर विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर आवेदन किए। दैनिक जनवाणी ने विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट पाने वाले युवाओं से बात की। युवाओं का कहना था कि रोजगार मिलने से युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा।

जिससे सशक्त राष्ट का निर्माण होगा। रोजगार मेले में आई लक्ष्मी शर्मा ने बताया किस कंपनी में चयन हुआ है यह जानकारी नहीं है। लेकिन उनका नाम चयन सूची में शामिल है। रोजगार मिलने से युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा है। युवाओं के आत्मनिर्भर होने से सशक्त देश का निर्माण होगा। रोजगार मेले में आकर अच्छा लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।

रोजगार मेले आई साधना ने बताया कि एक माह पूर्व पंजीकरण कर रोजागार मेले में आमंत्रित किया गया था। रोजगार मेले में एमाजोन कंपनी में चयन हुआ है। रोजगार मिलने के बाद बहुत खुश है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

मनोज धीमान ने बताया कि स्क्रील सैक्टर में प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत सीसीटीवी इंस्टालेशन का कोर्स किया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद पावर प्रगति में चयन हुआ है। रोजगार मिलने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।

गांव गंगेरू निवासी संजीव कुमार बताया कि आवेदन किया था, जिसके बाद उनका नाम चयन सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला लगाना सरकार की सकारात्मक पहल है। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष में कस्बे वाइज आयोजन किए जाने चाहिए।

150 स्वयं सेवकों ने किया व्यवस्था में सहयोग

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि वृहद रोजगार मेले में विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज कैराना, वीवी डिग्री कॉलेज और आरके डिग्री कॉलेज के रोसयो के 150 स्वयं सेवकों ने व्यवस्था में सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर सहायक जिला नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img