Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

निराश्रित गोवंश का करें शत-प्रतिशत संरक्षण: आयुक्त

  • आयुक्त सभागार में 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक
  • अधिकारियों को विभागीय निर्माणाधीन परियोजना में प्रगति लाने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने जारी शासनादेश तथा उनकी प्रगति पर चर्चा, 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की मंडलीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रम तथा 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं में और अधिक प्रगति लाए जाने के लिए प्लानिंग के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं/कार्यों की रैंकिंग की समीक्षा कर रैंकिंग को और बेहतर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एंबुलेंस-108, दवाओं की उपलब्धता की निगरानी, टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुये सेवाओं में और सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को एनीमिया उन्मूलन के लिए आयरन टेबलेट वितरण के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने आॅपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा, मध्यान्ह भोजन, प्रोजेक्ट अलंकार आदि की समीक्षा करते आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पशुधन विभाग के अंतर्गत अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गभार्धान, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि की समीक्षा की तथा निराश्रित गोवंश का शत प्रतिशत संरक्षण किए जाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अंतर्गत ओटीएस की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),

04 24

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, ग्रामीण अभियंत्रण के अंतर्गत भवन निर्माण, पंचायती राज के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन, यूनिसेफ के अंतर्गत कुपोषित बच्चों की पहचान, एनआरसी परफारमेंस, मंत्रा ऐप की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त दुग्ध विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता, वन विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध बार पर आयुक्त सख्त

बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. और आईजी नचिकेता झा ने समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाए। अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध बार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

आईजी ने कहा कि क्रिसमस व नववर्ष के दृष्टिगत समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार से पूर्व पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जाए तथा त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करते हुए किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। अफवाहों का खंडन कर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नववर्ष के अवसर पर सड़क दुर्घटनाएं न हो, इसके लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने तथा ब्लैक स्पोट चिन्हित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के विरुद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरुद्ध अपराध, वांछित अपराधी आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने पुरस्कार घोषित अपराधियों पर अभियान के तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img