Home Uttar Pradesh News Bijnor सीओ सुनीता दहिया ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराया

सीओ सुनीता दहिया ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराया

0
सीओ सुनीता दहिया ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराया

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: कोतवाली प्रागंण से सीओ सुनीता दहिया व कोतवाल नरेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई फ्लैग मार्च निकालकर नगरवासियों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भी अहसास कराया।

गुरुवार की देर सायं सीओ सुनीता दहिया व कोतवाल नरेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जसपुर तिराहे,मैन मार्किट,बेगम सराय,नेजो सराय,नायक सराय,जामा मस्जिद, सर्राफा बाजार,होली चौक होते हुए कोतवाली प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

सीओ सुनीता दहिया ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अगर देखो तो पुलिस को सूचना दो पुलिस और जनता के बीच हमेशा प्यार है और रहेगा जनता से पुलिस का सहयोग करना का आह्वान किया इस अवसर पर कोतवाल नरेश कुमार के अलावा कस्बा इंचार्ज किरनपाल सिंह,मैन कुमार,एसआई श्रीपाल यादव,एसआई संजीव तोमर आदि मौजूद रहे।