Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

गांव में शिविर लगाकर अब तक 1343 शिकायतों का किया गया निस्तारण

  • लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय एवं पंचायत सतर पर विशेष शिविर का हो रहा आयोजन
  • प्रतिदिन शिविर आयोजित कर किया जा रहा है समस्याओं का निस्तारण एवं दी जा रही योजनाओं की जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में 19 से 25 दिसम्बर के मध्य “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तक ग्राम पंचायत स्तर पर 296 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से 252 समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं तहसीलों के माध्यम से गांव मंे शिविर आयोजित करते हुए आय, जाति, निवास, खतौनी तथा अन्य शिकायतों सहित 336 का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में 755 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार सुशासन सप्ताह के तहत कुल 1343 शिकायतों का अभी तक निस्तारण किया गया।

इस आयोजन के द्वारा जनपद के ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन 11 विकासखंडों में 145 ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया तथा सभी पांचों तहसीलों में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसके तहत शासन की उच्च मंशा के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव में पंहुचकर समस्याओं का न केवल निस्तारण किया जा रहा है बल्कि सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है ताकि समस्त ग्राम वासी इन योजनाओं का पूरी तरीके से लाभ उठा सकें।

वर्द्धावस्था, विधवा पेंशन, आई जी आर एस, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ ही अन्य समस्याओं एवं सरकार द्वारा उक्त संदर्भ में समाजिक कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

इस मौके पर सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौजूद रहे। इस क्रम में उच्च अधिकारियों मौके पर पंहुचकर निरीक्षण किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img