Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

आज दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, 27 सितम्बर 2022, देखें वीडियो न्यूज़


01– अशोक गहलोत की कमान से निकला तीर सीधे आलाकमान को लगा। मुख्यमंत्री के समर्थकों ने बिगाड़ी छवि।

अशोक गहलोत दो दिन पहले तक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार की पहली पसंद थे। हालांकि सिर्फ एक दिन में उनके समर्थक विधायकों ने उनकी छवि को तार-तार कर दिया है। राजस्थान के दो दिन के घटनाक्रम में ऐसा संदेश गया है कि गहलोत के कमान से निकला तीर सीधे आलाकमान को लगा।

01 ASHOK GAHLOT


02– जेल में बीतेगा संजय राउत का दशहरा। जमानत पर सुनवाई 10 अक्तूबर तक टली।

मुंबई के बहुचर्चित पात्रा चॉल घोटाले में करीब दो माह से जेल में बंद संजय राउत की जमानत पर आज सुनवाई हुई। विशेष पीएमएलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई 10 अक्तूबर तक टाल दी है। बता दें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।

02 SANJAY RAUT 1


03– टेरर फंडिंग केस में पीएफआई और एसडीपीआई के 150 से अधिक सदस्य हिरासत में। दिल्ली, यूपी समेत आठ राज्यों में की गई छापेमारी।

टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसडीपीआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आठ राज्यों में 150 से अधिक पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है।

03 PFI


04– दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी को दिया बड़ा झटका। एलजी के खिलाफ सभी पोस्ट हटाने को दिया निर्देश।

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों और विवादित और अपमानजनक पोस्ट को हटाने के लिए निर्देश दिया है।

04 AAP LAG


05– अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी।

दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री की जन्मदिन से कुछ दिन पहले इस बात का एलान किया है।

05 ASHA PARIKH


06– इक़बाल शेख की हैवानियत से काँपी मानवता, पत्नी रुपाली ने नहीं पहनी बुर्का तो काट दी गर्दन। तीन साल पहले ही किया था प्रेम विवाह।

मुंबई के इकबाल महमूद शेख ने अपनी पत्नी रुपाली को इसलिए गला रेतकर मार डाला क्योंकि वह बुर्का नहीं पहनती थी। रुपाली ने इकबाल से लव मैरेज किया था। इकबाल की जोर जबर्दस्ती से तंग आकर युवती तलाक मांग रही थी। आरोपी को पुलिस दबोच लिया है।

06 ROOPALI


07– पाकिस्तान में 23 हजार मर्द बन गए औरत!। कट्टरपंथियों को नहीं पच रहा ट्रांसजेंडर कानून।

ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को कानूनी मान्यता देने के लिए पाकिस्तान में लाया गया ट्रांसजेंडर कानून कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों को नहीं पच रहा है। सोशल मीडिया में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि 2018 से 2021 तक पाकिस्तान में 23 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया है। हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

07 PAKISTAN


08– केंद्र सरकार ने 10 यूट्यूब चैनल-45 वीडियोज किये ब्लॉक। फेक न्यूज के जरिए फैला रहे थे धार्मिक उन्माद।

भारत में फेक न्यूज के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले 10 यूट्यूब चैनलों को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा 45 वीडियोज को भी भारत में प्रतिबंधित किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

08 ANURAG THAKUR


09– तीन साल में सात गुना जानलेवा हुआ लंपी वायरस। संक्रमित गायों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से हुआ खुलासा।

देश के लाखों गोवंश को अपनी चपेट में लेने वाला लंपी वायरस बीते तीन साल में न सिर्फ सात गुना अधिक जानलेवा हुआ है। यह खुलासा लंपी वायरस संक्रमित छह गायों से लिए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में हुआ है। आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने बताया, लंपी वायरस पूरी दुनिया के लिए नया नहीं है। 2019 में यह सामने आया था, लेकिन तब मृत्यु दर शून्य थी जो आज 7.1 फीसदी से अधिक है।

09 LAMPI VIRAS


10– कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में आया नया मोड़, गहलोत का कटा पत्ता!। पवन बंसल ने ख़रीदा नामांकन पत्र, सोनिया से मिले मिस्त्री।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। पवन कुमार बंसल ने नामांकन पत्र खरीदा है। उधर शशि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस बीच मदुसूदन मिस्त्री ने सोनिया गांधी को बताया है कि अभी तक दो लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। अशोक गहलोत के नामांकन पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

10 SONIYA


11– सचिन पायलट को दिल्ली से आया बुलावा। सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात।

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। आलम यह है कि गहलोत गुट के नेता ने अजय माकन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत के इस रुख से सोनिया गांधी खासी नाराज हैं। सचिन पायलट हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

11 GAHLOT SONIYA PILOT


12– हैदराबाद के पांडाल में दुर्गा प्रतिमा खंडित किए जाने से हुआ तनाव। पुलिस ने दो मुस्लिम महिलाओं को किया गिरफ्तार।

हैदराबाद के खैरताबाद इलाके में एक दुर्गा पूजा पांडाल में देवी की प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव हो फ़ैल गया। मामले में पुलिस ने दो मुस्लिम महिलाओं को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद के मध्य क्षेत्र के डीसीपी चंद्रा ने बताया कि एक महिला के हाथ में औजार थे, जिनसे उसने उन लोगों पर हमले की भी कोशिश की, जिन्होंने उसे प्रतिमा खंडित करने से रोकने का प्रयास किया।

12 HAIDRABAD


13– देश में पहली बार संविधान पीठ ने सुनवाई का किया लाइव प्रसारण। सुप्रीम कोर्ट में उद्धव-शिंदे केस से हुई शुरुआत।

देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया। इसकी शुरुआत आज उद्धव – शिंदे केस से हुई। उद्धव गुट की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलीलें रखीं।

13 SUPREME COURT


14– यूपी के 26 जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर कि गई छापेमारी। 57 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया।

पीएफआई यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को यूपी के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसकी जानकारी यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पीएफआई एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा कारित हिंसा एवं संगठन के सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश के 26 जनपदों में छापेमारी कर 57 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

14 UP POLICE ADG


15– एनआईए और यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ दबिश जारी। शामली से चार को उठाया, देर रात मेरठ में भी हुई कार्रवाई।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्यों की तलाश में एनआईए और यूपी एटीएस ने मंगलवार को शामली जनपद से चार लोगों को उठाया है। वहीं इससे पहले टीम ने सोमवार की देर रात मेरठ जिले के सरूरपुर से भी पीएफआई से जुड़े एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। साथ ही मुजफ्फरनगर से पांच सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

15 MEERUT 1


16– औरैया में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत पर बवाल। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, अखिलेश यादव ने जताया दुख।

औरैया जिले में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के मामले में तनाव बना हुआ है। सोमवार की रात हुए बवाल के बाद चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। परिजन हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- औरैया में एक छात्र की शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई मृत्यु दुखद नहीं, बेहद संवेदनशील है। सरकार कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दे।

16 AURAIYA


17– मेरठ में नहीं थम रहा अपराध, अपराधियों के हौसले बुलंद। फिर मिली सिर कटी लाश, शव की हुई पहचान।

मेरठ से सटे परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम खजूरी में गर्दन कटा युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान क्षेत्र निवासी युवक के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस शव से गायब गर्दन को तलाशने में जुटी है।

17 MEERUT POLICE


18– पीएफआई सदस्य की प्रधान पत्नी के विकास कार्यों की जांच शुरू। गिरफ्तारी के बाद हुआ था बड़ा खुलासा।

शामली जिले के पीएफआई सदस्य मौलाना साजिद की देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पत्नी मौजूदा ग्राम प्रधान के वित्तीय कार्यों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है। प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यदि सरकारी धन का दुरुपयोग पाया गया तो प्रधान पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।

18 SHAMLI


19– दूसरे मुस्लिम देशों में फैल रहा ईरान का हिजाब प्रोटेस्ट। सीरिया सहित यूरोप में भी महिलाएं सड़कों पर उतरीं।

ईरान में शुरू हुआ हिज़ाब का विरोध प्रदर्शन अब सीरिया सहित अन्य मुस्लिम देशों में भी फैल रहा है। इतना ही नहीं, हिजाब के विरोध में यह प्रदर्शन यूरोप की दहलीज तक पहुंच गया है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ग्रीस, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी, इराक, लेबनान और तुर्की में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर हिज़ाब का विरोध कर रहे हैं। फ्रांस और लंदन की सड़कों पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटने लगे हैं।

19 HIZAB PROTEST


20– नोटबंदी के 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले पर सुनवाई। पांच जजों की बेंच का किया गया गठन।

2016 में हुई नोटबंदी के 6 साल बाद अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इसकी वैधता पर सुनवाई करेगी। इसके लिए जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की अध्यक्षता में 5 जजों की बेंच का गठन किया गया है। कल यानी 28 सितंबर को बेंच मामले की विस्तृत सुनवाई की तारीख तय कर सकती है।

20 SC

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img