Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचालू सत्र में 9144 करोड़ के साथ 71 प्रतिशत गन्ना भुगतान

चालू सत्र में 9144 करोड़ के साथ 71 प्रतिशत गन्ना भुगतान

- Advertisement -
  • सत्र 2021-22 का 33956 करोड़ यानी 96.46 प्रतिशत भुगतान का दावा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान भले ही बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन करते रहे हों, लेकिन विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते सत्र का 33956 करोड़ यानी 96.46 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। मौजूदा सत्र में भी 9144 करोड़ रुपये का करीब 71 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। इन दिनों रालोद की ओर से मुख्यमंत्री के नाम किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है। वहीं भाकियू नेता अक्सर बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास करते रहते हैं।

इसी दौरान प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल यानी साढ़े पांच वर्ष की अवधि में प्रदेश के किसानों को अब तक कुल एक लाख 91 हजार 159.98 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया है। आरपीओ डॉ. बीके गोयल ने लखनऊ से प्रेषित आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष अब तक 9144 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। जो कुल देय का लगभग 71 प्रतिशत है।

वहीं बीते सत्र के आंकड़े जारी करते हुए कहा गया कि पेराई सत्र 2021-22 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष अब तक 33956 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। जो कुल देय का लगभग 96.46 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान किये जाने हेतु चीनी मिलों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। तथा नियमित समीक्षा भी की जा रही है। त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान के दृष्टिगत पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के नियमानुसार त्वरित भुगतान के लिए निर्गत निर्देश के अधीन 9144 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में 9,144.30 करोड़ रुपये, पेराई सत्र 2021-22 में 33,956.78 करोड़ रुपये, पेराई सत्र 2020-21 में 33,005.52 करोड़ रुपये, पेराई सत्र 2019-20 में 35,898.85 करोड़ रुपये 2018-19 में 33,048.06 करोड़ रुपये, 2017-18 में 35,444.06 करोड़ रुपये का भुगतान कराया गया। इसी के साथ-साथ गत पेराई सत्रों का 10,662.42 करोड़ रुपये सहित अब तक कुल 1,91,159.98 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश के किसानों को कराया जा चुका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments