Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, 25 सितम्बर 2022, देखें वीडियो


01– कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर। एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद।

कश्मीर संभाग के जिला कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मौके से दो एके 47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।


02– अंकिता हत्याकांड से गुस्से में हैं देवभूमिवासी। कई संगठनों के लोग धरने पर बैठे, बदरीनाथ हाईवे किया जाम।

ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के विरोध में लोगों में उबाल है। जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर लोगों ने गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए।


03– महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप पर घटी अजीबोगरीब घटना। स्कूटी में भर दिया 55,000 रूपए का पेट्रोल!।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूटी में पेट्रोल भरने के लिए ग्राहक से 55,000 रुपये वसूल लिए गए। जबकि, ग्राहक ने सिर्फ 550 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। मामला सामने आते ही पेट्रोल पंप संचालक भी सकते में आ गया। बाद में भूल सुधारते हुए ग्राहक के खाते में बाकी की रकम वापस की गई।


04– शिमला में भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध। यात्री फंसे, कार पर गिरा पेड़।

शिमला में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से सतौन-रेणुकाजी सड़क अवरुद्ध हो गई है। दर्जनों वाहनों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। इस बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई। दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है।


05– अभिनव प्रयोग में राष्ट्रीय स्तर पर चमका मेरठ। पीएम मोदी ने की तारीफ, रंग लाई मुहिम।

‘मन की बात’ के 93वें कार्यक्रम में मेरठ राष्ट्रीय स्तर पर चमक गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में ‘कबाड़ से जुगाड़’ द्वारा किए गए अभिनव प्रयोगों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ऐसे प्रयोग किए जाने चाहिए, जिससे हम कबाड़ वस्तुओं का प्रयोग सही तरीके से कर सकें।


06– कूनो नेशनल पार्क में चीतों का एक सप्ताह पूरा। पहले दिन डरे-सहमे थे अब शिकार तलाश रहीं नजरें।

नामीबिया से लाए गए चीतों को भारत की धरती पर सात दिन पूरे हो गए। इस दौरान उनकी दिनचर्या में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पहले दिन डरे-सहमे नजर आ रहे चीते अब माहौल में ढलते दिखने लगे हैं। पीएम मोदी ने आज के मन की बात में भी इनका जिक्र किया है।


07– 26 सितंबर को जारी होंगे सीयूईटी पीजी के परिणाम। यूजीसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी-पीजी परिणाम 2022 की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 26 सितंबर यानी कल शाम 4 बजे अपने परिणाम देख सकेंगे।


08– कार मालिकों के लिए बुरी खबर, हो जाएं सावधान। किया और हुंडई की कारों में मिलीं बड़ी खामी।

अगर आपके पास भी किया या हुंडई की कार है तो यह खबर खास आपके लिए है। साउथ कोरियन कंपनी हुंडई भारत में सेट्रो, आई-10, आई-20, वर्ना, वेन्यू, क्रेटा जैसी कारें बेचती है तो किया भी भारत में सोनेट, कैरेंस, सेल्टॉस जैसी कारों को बेचती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कंपनियों की कारें चोरों के लिए सबसे आसान शिकार हैं।


09– पहले अंकिता बुरी तरह पीटा फिर दिया नहर में धक्का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बातें।

ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। हालांकि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई है। शनिवार को एम्स के चार चिकित्सकों के पैनल ने अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया।


10– परिजनों ने रोका अंकिता का अंतिम संस्कार। बोले- दोबारा कराएं पोस्टमार्टम, उसके बाद ही होगी अंत्येष्टि।

एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था। आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था। लेकिन, परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है। परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है।


11– हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर फिर एयरपोर्ट पहुंचीं उर्फी जावेद। अभिनेत्री बोलीं- टिकट दिखाऊं क्या ?

उर्फी जावेद हमेशा ही अपने हद से ज्यादा बोल्ड और अजब-गजब ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ा देती हैं। उर्फी जावेद आए दिन कई जगहों पर ऐसे आउटफिट में नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं।


12– जन्मदिन से पहले चंकी पांडे ने मनाया बर्थडे। पार्टी में पहुंचीं आर्यन-सलमान समेत कई हस्तियां।

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे कल यानी 26 अगस्त को 60 साल के हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने बीती रात अपने करीबी बॉलीवुड के दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कई बड़े सितारों सहित स्टार किड भी नजर आए। जहां एक ओर सलमान खान अपने दोस्त चंकी को शुभकामनाएं देने पहुंचे। वहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इस पार्टी में देखा गया।


13– योगी सरकार ने आज किये कई अफसरों के तबादले। आठ अधिकारियों को मिली तैनाती।

योगी सरकार ने चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। आईएएस पवन कुमार व आशुतोष कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। इसी तरह आईएएस रवींद्र कुमार को विशेष सचिव, आबकारी विभाग और धीरेंद्र सिंह सचान को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नियुक्त किया गया है।


14– ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में चार की दर्दनाक मौत। आठ लोग हुए घायल, सीएम ने दुर्घटना पर जताया शोक।

ललितपुर में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत गांव बमोरी सर के पास एनएच-44 पर एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।


15– पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची महिला की निकाल ली गईं दोनों किडनी। बिहार पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पेट दर्द का इलाज कराने के लिए एक निजी नर्सिंग होम में गई एक महिला की दोनों किडनी निकाल ली गईं। जिसके बाद पीड़िता सुनीता देवी 15 सितंबर से पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू में डायलिसिस पर है। घटना कि जानकारी बिहार पुलिस ने दी।


16– इनेलो की फतेहाबाद रैली में भाजपा पर भड़का विपक्ष। बोले नीतीश, तीसरा नहीं अब बनेगा मुख्य गठबंधन।

केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल ने फतेहाबाद सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया। इसमें 11 राज्यों के प्रमुख नेता जुटे। बिहार के सीएम नीतीश यादव ने कहा कि देश में तीसरा मोर्चा नहीं मुख्य गठबंधन बनेगा, जो भाजपा को हराएगा।


17– मेरठ में सपा विधायक और महापौर के लापता होने के लगे पोस्टर। जनता बोली, रफ़ीक अंसारी और सुनीता वर्मा गुमशुदा हैं।

मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में लोगों ने ‘सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा वोट लेने के बाद लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है।’ लिखे पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कांच वाले पुल पर क्षेत्र के लोगों ने पूरी गली में सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं।


18– कारिगल युद्ध के समय निभाई पूरी जिम्मेदारी, हादसे ने ली वारंट अफसर की जान। अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा शहर।

कारगिल युद्ध के समय कम्युनिकेशन विभाग में अपना शानदार कार्य दिखाने वाले मेरठ के गंगानगर निवासी सीनियर वारंट ऑफिसर सुशील कुमार शर्मा की अपने क्वार्टर में करंट लगने से मौत हो गई। सूरजकुंड श्मशान में उन्हें सेना सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मूल रूप से बुलंदशहर के स्याना निवासी वायुसेना में सीनियर वारंट अफसर सुशील कुमार शर्मा का परिवार मेरठ के गंगानगर में रहता है। सुशील कुमार गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस के 28 विंग में कम्युनिकेशन विभाग एक साल पहले तैनाती हुई थी।


19– विश्व नदी दिवस पर हुआ खुलासा, केवल फाइलों में निर्मल हो रही काली। अभिनेता नवाजुद्दीन भी अभियान में हुए थे शामिल।

मेरठ से होकर निकलने वाली काली नदी को निर्मल करने का कार्य सिर्फ फाइलों में होता दिखाई दे रहा है। विश्व नदी दिवस पर भी प्रशासन को नदी की याद नहीं आई। नदियों में गंदा पानी गिरने का मुद्दा लोकसभा और विधानसभा में भी गूंज चुका है। सैकड़ों लोग इसके कारण फैली बीमारी से अपनी जान तक गंवा चुके हैं। हर साल सितंबर के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस मनाया जाता है। जिले के अधिकारी इस दिन को भूले बैठे हैं।


20– आज घरों में विराजेंगी सांझी, कल पहला नवरात्र। जमकर हुई रेडीमेड सांझी की खरीददारी।

सांझी ले लो सांझी…यह आवाज कई दिनों से गली मोहल्लों में गूंज रही है। दुकानों पर आकर्षक रंगों से सजी रेडीमेड सांझी की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। पितृ विसर्जन अमावस्या पर देवी स्वरुपा मंगलकारी सांझी का घरों में आज पदार्पण होगा। सोमवार से पहला नवरात्र है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img