Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार पर लगाए यह आरोप…

हंसी-मजाक और ठिठोली की अपनी एक सीमा होती है। चाहे वह कितना ही क्लोज दोस्त क्यों ना हो। अगर कोई बात किसी के दिल पर लग जाए तो ये जिंदगी भर याद रहती है। एक ऐसा मिलता जुलता वाकया अभिनेत्री शांतिप्रिया के साथ हाल ही में हुआ है। जी हां! वही अभिनेत्री शांतिप्रिया जिसने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सौगंध’ में काम किया था। साल 1991 में इस फिल्म में दोनों एक साथ आए थे।

59 2

इसके अलावा दोनों ने ‘इक्के पे इक्का’ नाम की फिल्म में भी काम किया और फिर ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए। समय बदला वक्त की तारीख भी बदल गई। इस दौरान अभिनेत्री शांतिप्रिया तो अभी भी अक्षय को अपना बहुत करीबी दोस्त मानती हैं, मगर 1991 की एक घटना याद करके शांतिप्रिया थोड़ा उदास जरूर हो जाती हैं।

60 3

हाल ही में एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। शांतिप्रिया का कहना है कि जब उन्होंने कमबैक की तैयारी की और काम के लिए अक्षय कुमार से बात की तो उन्होंने काम दिलाने का वादा तो किया, लेकिन फिर मुकर गए।

61 3

शांतिप्रिया का कहना है कि अक्षय कुमार ने उनसे अचानक ही कन्नी काट ली। उन्होंने एक्टर को ढेरों मैसेज भेजे, लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया। यह बात जब शांतिप्रिया ने अपनी मां को बताई तो वह भी काफी दुखी हुईं। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से भी दोबारा कॉन्टेक्ट करने के लिए मना कर दिया। शांतिप्रिया का कहना है कि इस घटना के बाद उन्हें यकीन हो गया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी को किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

62 2

इंटरव्यू के दौरान शांतिप्रिया ने यह भी कहा कि अक्षय की पहली फिल्म में उनके साथ लीड रोल करने के लिए जो एक्ट्रेस राजी हुई, वह वही थीं। अक्षय कुमार नए थे, लेकिन वह उनके साथ काम करने को तैयार हो गई थीं। अब उनकी बारी है, लेकिन वह मदद को आगे नहीं आए’।

सोनाक्षी से भी कराई थी मुलाकात

63 2

शांतिप्रिया ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह फिल्म ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ के सेट पर अक्षय कुमार से मिली थीं। इस दौरान अक्षय कुमार ने उनसे काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं, उन्होंने सेट पर अपनी को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा से भी मिलवाया और कहा कि ये अब बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं।

खूबसूरती पर की थी टिप्पणी

64

शांतिप्रिया का कहना है कि मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे कहा कि वह आज भी बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अब वह फिल्मों में हीरोइन का रोल अदा नहीं कर सकती हैं। एक्ट्रेस का दावा है कि खिलाड़ी ने उसने यह तक कह दिया कि इंडस्ट्री में शादी के बाद महिलाओं को पहले की तरह ट्रीट नहीं किया जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img