Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

Top 10 ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़िए- 27 जुलाई की मुख्य और ताजा खबरें

01.. पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले गहलोत का आरोप। पीएम के कार्यक्रम से मेरा 3 मिनट का भाषण हटाया गया।

01 35

प्रधानमंत्री के सीकर दौरे को लेकर राजस्थान में सियासत शुरू हो गई है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि मेरा PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए में आपका ट्वीट कर स्वागत कर रहा हूं।


02.. ‘आपके कार्यालय ने कहा कि आप नहीं आएंगे’। मोदी के कार्यक्रम से गहलोत का भाषण हटाने के आरोप पर PMO ने दिया जवाब।

02 31

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से भाषण हटाने के आरोप सीएम गहलोत ने लगाया। इसके बाद PMO ने पलटवार कर ट्वीट किया कि आपके कार्यालय ने कहा था कि सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे।


03.. विपक्षी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित। जेडीयू ने जारी किया व्हिप।

03 31

विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष ने बुधवार को नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। अब लोकसभा स्पीकर जो दिन तय करेंगे, उस दिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।


04.. महाराष्ट्र-तेलंगाना में भारी बारिश से जलभराव। कहीं पुल तो कहीं घरों में घुसा पानी; मुंबई के लिए रेड अलर्ट।

04 27

महाराष्ट्र के कई शहरों में बुधवार को रातभर भारी बारिश हुई। जलभराव के कारण नागपुर के नरेंद्र नगर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और हवाईअड्डा प्रवेश मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं, तेलंगाना के मुलुगु में NH-163 पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।


05.. यमुना फिर खतरे के निशान के ऊपर। यूपी के 75 जिलों में भारी बारिश।

05 28

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश की वजह से यमुना नदी का जल स्तर आज भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बुधवार को यमुना का पानी खतरे के निशान से 205.33 मीटर को पार कर गया।


06.. फेसबुक, प्यार, पाकिस्तान, धर्म परिवर्तन और शादी। 6 दिन में बदल गई अंजू की जिंदगी, घर के दरवाजे बंद।

06 27

फेसबुक पर मिले पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से प्यार, पाकिस्तान जाना और फिर धर्म बदलकर प्रेमी से शादी करने वाली अंजू उर्फ फातिमा की जिंदगी 6 दिन में पूरी तरह बदल गई है। अब घर वालों ने दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है।


07.. दशकों से एलियंस यूएफओं से जुड़ी जानकारी छिपा रहा अमेरिका। पूर्व वायुसेना अधिकारी ने संसद के सामने दी गवाही।

07 30

अमेरिका की वायुसेना के पूर्व खुफिया अधिकारी ने खुलासा किया है कि अमेरिका एलियंस और यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली वस्तु) से जुड़ी जानकारी दशकों से छिपा रहा है।


08.. संजय सिंह ने खेला इमोशनल कार्ड!। प​त्नी सहित माता-पिता भी पहुंचे संसद भवन, कांगेस नेता शशि थरूर भी मिलने पहुंचे।

08 30

आप सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने, माता पिता और पत्नी को यहां आने से उनको मना किया था, लेकिन ये लोग नहीं माने यहां मिलने आ गए।


09.. वनडे में भारत और वेस्टइंडीज़ की होगी चौथी भिड़ंत। इस मैदान पर 1 मैच ही जीत सकी है भारतीय टीम।

09 24

वनडे में भारत और वेस्टइंडीज़ की वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस मैदान पर चौथी भिड़ंत होगी। अब तक केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज़ की टीम ने इस मैदान पर 2 जीत अपने नाम की है, जबकि भारतीय टीम 1 ही मैच जीत सकी है।


10.. सुभाष मुंडा की हत्या से रांची में बवाल। भीड़ ने SP को जड़े थप्पड़, तोड़फोड़ के बाद की आगजनी।

10 26

रांची के दलादली में बुधवार रात CPI नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंह पर मास्क लगाए दो अपराधियों ने रात करीब आठ बजे उनके ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img