Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

खत्म हुआ इंतजार, आ गई वो घड़ी, यहां देखें परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के वेडिंग फोटोज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ और आप सांसद राघव चड्ढा दोनों हाल ही में एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी के रूप में स्वीकारा है। वहीं, फैंस भी उनकी शादी और दोनों की लुक देखने का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

29 18

दोनों सेलेब्रिटि ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वेडिंग की हालिया फोटो शेयर की है। दरअसल, फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे थे परिणीति और राघव को पति पत्नी के रूप में जहां उनका यह इंतजार खत्म हो गया है।

30 17

दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं

28 15

वहीं कपल में अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर कर दी हैं। जिसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। परि​णीति ने पोस्ट करते हुए कैप्शन भी लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

 एक्ट्रेस ने लिखा नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत

31 19

इस दौरान एक्ट्रेस ने लिखा नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है।

परिणीति​ ने क्रिम कलर का लहंगा पहना

32 17

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो परिणीति​ ने क्रिम कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें पर्ल का व्रक हो रहा है। वहीं राघव चड्ढा भी सफेद रंग की शेरवानी में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों की तस्वीरें शेयर होते ही आग की तरह फैल गई हैं। साथ ही लोगों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं।

फैन ने लिखा है, ओह माई घोस

33 20

रिएक्शन में एक फैन ने लिखा है, ओह माई घोस। वहीं दूसरे ने लिखा वह सुकून तुम्हारे चेहरे पर। कोई बधाई दे रहा है तो कई लोग उनकी लुक को देखकर तारीफ कर रहे हैं। हा​लांकि, दोनों कपल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img