नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को बीपीएससी यानि बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 9-10 और 11-12 में चुनिंदा विषयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है।
बता दें कि, उम्मीदवार अब कक्षा 11-12 के लिए संस्कृत, पाली, अरबी, फारसी, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र जैसे विषयों के साथ-साथ कक्षा 9वीं-10वीं के लिए नृत्य जैसे विषयों की फाइनल आंसर की आयोग की वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि बीपीएससी ने परीक्षा को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तर पर और बीपीएससी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों की तलाशी ली गई।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तरकुंजी
- उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई 3.0 के नतीजे ऐसे चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- अपने पेपर के लिए अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर जाएं।
- सही और अंतिम उत्तरों वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
- अब फाइल डाउनलोड करें और उत्तरों की जांच करें और अपने स्कोर की गणना करें।