Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरोडवेज बसों का री-शेड्यूल, नए रूट पर होगा संचालन

रोडवेज बसों का री-शेड्यूल, नए रूट पर होगा संचालन

- Advertisement -
  • शासन द्वारा अंतर्राज्यीय बसों को किया गया स्थगित
  • अब नए रूटों पर दौड़ेगी इंटरस्टेट चलने वाली बसें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रोडवेज बसों के अंतर्राज्यीय बस संचालन को शासन के आदेशों के अनुसार स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में रोडवेज द्वारा सभी बसों को री-शेड्यूल कर दिया गया है। प्रदेश से बाहर जाने वाली सभी बसों के मार्गों में परिवतर्न किया गया है। जिसमें मेरठ डिपो और भैंसाली डिपो की बसें आगामी 15 दिन के लिए अब नए मार्गों पर संचालित की जाएंगी।

प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण काल के कारण सभी बसों का अंर्राज्यीय संचालन स्थगित कर दिया गया और गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। प्रबंध निदेशक धीरज साहू द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार सभी बसों को री-शेड्यूल कर दिया गया है। साथ ही बसों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं, शहर से संचालित होने वाली सभी इंटरस्टेट बसों को सोमवार को री-शेड्यूल कर दिया गया। एसएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ डिपो से चलने वाली 30 इंटरस्टेट बसों को री-शेड्यूल किया गया है। ऐसे में प्रदेश के बाहर आगामी दिनों तक कोई भी बस संचालित नहीं होगी।

वहीं, भैंसाली डिपो की 11 और सोहराबगेट डिपो की 10 इंटरस्टेट बसों को री-शेड्यूल किया गया। इसके अलावा मेरठ क्षेत्र में शामिल बड़ौत की 23 और गढ़मुक्तेश्वर की 17 इंटरस्टेट बसों का संचालन भी बदला गया है। सभी बसें अब प्रदेश के भीतर ही संचालित की जाएंगी। साथ ही बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों को ही सवार किया जाएगा।

अग्रिम बुकिंग होगी निरस्त, यात्रियों की धनराशि होगी वापस

संक्रमण के चलते स्थगित की गईं अंतर्राज्यीय बसों में जिन यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग कराई हुई है। उन्हें आवश्यकता अनुसार निरस्त किया जाएगा। वहीं, शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बुकिंग निरस्त होने के पर यात्रियों की धनराशि परिवहन निगम द्वारा लौटा दी जाएगी।

अब इस तरह होगा बसों का संचालन

मेरठ डिपो से संचालित अंतर्राज्यीय मार्ग री-शेड्यूल मार्ग बसों की संख्या

बालाजी-हरिद्वार कौशांबी-आजमगढ़ 2
अलवर-हरिद्वार कौशांबी-आजमगढ 2
अजमेर-हरिद्वार कौशांबी-गोरखपुर 4
जयपुर-हरिद्वार कौशांबी-गोरखपुर 2
मेरठ-अंबाला सहारनपुर-लखनऊ 4
मेरठ-करनाल सहारनपुर-लखनऊ 2
मेरठ-हरिद्वार सहारनपुर-लखनऊ 1
मेरठ-दिल्ली-ऋषिकेश सहारनपुर-लखनऊ 4
दिल्ली-कोटद्वार-दिल्ली सहारनपुर-बरेली 1
मेरठ-देहरादून-दिल्ली मेरठ-लखनऊ 4
मेरठ-देहरादून-दिल्ली कौशांबी-लखनऊ 4

सोहराबगेट डिपो

संचालित अंतर्राज्यीय मार्ग री-शेड्यूल मार्ग बसों की संख्या
मेरठ-टनकपुर मेरठ-बरेली 2
मेरठ-अंबाला मेरठ-लखनऊ 2
मेरठ-रामनगर मेरठ-बरेली 2
मेरठ-हल्द्वानी मेरठ-बरेली 3
मेरठ-दिल्ली-रुपेडिया कौशांबी-रुपेडिया 1

भैंसाली डिपो

संचालित अंतर्राज्यीय मार्ग री-शेड्यूल मार्ग बसों की संख्या
मेरठ-दिल्ली(कश्मीरी गेट) मेरठ-कौशांबी 8
मेरठ-दिल्ली(कश्मीरी गेट)-फलावदा मेरठ-कौशांबी 2
मेरठ-दिल्ली(कश्मीरी गेट)-कोटद्वार मेरठ-कौशांबी-बिजनौर-नजीबाबाद 1

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments