Friday, January 17, 2025
- Advertisement -

ड्रग्स केस: धर्मा प्रोडक्शन के एक डायरेक्टर को समन, दीपिका समेत 50 सेलेब्स NCB के रडार पर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का मामला निकलकर आया है, देशभर के फैन्स और बॉलीवुड की नींदें उड़ गई हैं। बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में खुलासे हुए तो फिर एक्टर्स का नाम सामने आना भी लाजमी था।

सुशांत केस से जुड़े लोगों, रिया चक्रवर्ती, ड्रग पेडलर्स आदि ने बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा किया है। हाल ही में एनसीबी ने दो FIR दज की थीं, जिन पर काम तेजी से किया जा रहा है। एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं।

बताया जा रहा है कि धर्मा के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने 16/20 केस में समन भेजा गया है। क्षितिज को आज हाजिर होने के लिए समन दिया गया है, लेकिन वे कल यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए आएंगे क्योंकि इस समय वे दिल्ली में हैं। शुक्रवार को क्षितिज सुबह 11 बजे एनसीबी के सामने हाजिर होंगे।

क्षितिज साल 2019 से करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के साथ भी काम किया है।

हाल ही में आई कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर स्टारर फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को भी उनका प्रोड्यूस किया है। उन्हें काफी दिनों से ढूंढा जा रहा था, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था क्योंकि क्षितिज पिछले 10 दिनों से दिल्ली में थे। पूछताछ करते हुए जब एनसीबी उनके घर पहुंची थी। वो शुक्रवार को एनसीबी के सामने हाजिर होने जा रहे हैं।

ये हैं एनसीबी की दोनों FIR

15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खम्भाता और राकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी। इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे। जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम बताया था।

16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं। इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है। दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी। इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है।

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, सिमोन और राकुल प्रीत से एनसीबी के मुंबई के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए जाएंगे। वहीं सारा अली खाना और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी।

एनसीबी इसी के साथ बॉलीवुड की पार्टियों की भी जांच कर रहा है। उनके रडार पर 50 एक्टर्स, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, जो ड्रग पार्टी रखते थे।

रकुल प्रीत नहीं दे रहीं एनसीबी को जवाब

बता दें कि सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने रकुल को समन भेजा गया था। लेकिन रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया है।

एनसीबी सूत्र का कहना है कि रकुल बहाना बना रही है। रकुल से एनसीबी अधिकारियों ने कई बार सपंर्क करने की कोशिश की है। रकुल ने एनसीबी के फोन का रिस्पॉन्स भी नहीं किया।

एनसीबी की तरफ से ये औपचारिक बयान दिया गया है कि रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में समन दिया गया था। लेकिन रकुल उपलब्ध नहीं हैं और ना ही किसी तरह का जवाब उन्होंने जांच एजेंसी को नहीं दिया है।

एनसीबी के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि राकुल प्रीत सिंह को समन दिया गया था और उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट किया गया। इसमें फोन भी शामिल है। उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। रकुल अपने फोन को नहीं उठा रही हैं। जानकारी के हिसाब से रकुल इन दिनों हैदराबाद में हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: आर्मी के हवलदार की बीमारी से मौत

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: रमाला क्षेत्र गांव किशनपुर बराल गांव...

Cinema Lovers Day: मात्र 99 रूपये में देख सकेंगे ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’, पढ़े पूरी खबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saif Ali Khan: अब खतरे से बाहर है सैफ अली खान,ऑपरेशन हुआ Successful, कॉस्मैटिक सर्जरी जारी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img