जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सेक्टर—6 जागृति विहार स्थित सिंह स्किन केयर सेंटर पर डॉक्टर जेपी सिंह ने एक नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया। जिसमें दाद, खाज, खुजली, एलर्जी, बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना, लेडीस/जेंट्स गुप्त व यौन रोग आदि बीमारियों का फ्री इलाज किया गया।
इस दौरान जहां दवाईयों छूट पर उपलब्ध रही वहीं पैथ केयर लैब्स द्वारा सभी प्रकार की खून की जांच 50 प्रतिशत की छूट पर किया गया। कैंप में आए दूरदराज से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया यह हमारे लिए एक समाज सेवा है और ऐसा कार्य हम हमेशा भविष्य में करते रहेंगे।
इस मौके पर डॉ जेपी सिंह, डॉ रवि राणा, पैथकेयर मैनेजर नीरज कुमार, पैथकेयर सेंटर संचालक तरुण तोमर, रोहन शर्मा, जतिन वर्मा आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1