Friday, October 18, 2024
- Advertisement -

किशोरों को वैक्सीनेशन के लिए एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने हेतु 85 बटालियन एनसीसी कैडेटस ने जागरुकता रैली निकाली।

कैडेटों ने हाथों में बैनर और नारे लिखे दफ़्ती कि साथ जागरुकता पूर्ण स्लोगन और नारे लगाए।

बुधवार को शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में कमान अधिकारी कर्नल विशाल बख्शी के दिशा निर्देशन में 85 बटालियन एनसीसी शामली के कैडेटो ने 15 से 18 वर्ष की उम्र तक के छात्रों एवं कैडेटो को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने से संबंधित जागरुकता रैली निकाली।

प्रिंसीपल कैप्टन लोकेंद्र कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जीव विज्ञान प्रवक्ता श्रवण तोमर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोविड संक्रमण को समाप्त करने हेतु 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा|

अत: आप सब खुद भी और अपने गांव मुहल्ले के व्यक्तियों को जागरुक करे एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटता है तो संक्रमण का खतरा बना रहेगा।

रैली में कैडेटो ने अपने हाथों में बैनर और नारे लिखे दफ़्ती थाम रखे थे तथा कैडेटो ने वैक्सीन लगवाने संबंधित जागरुकता पूर्ण स्लोगन और नारे लगाए।

कार्यक्रम में प्रवक्ता संतलाल राम, रतनेश कुमार, आशीष कुमार, अनिल शर्मा, डा. रवि खन्ना, पवित्र चौधरी, पारुल रानी, चंचल चौहान, लोकेश शर्मा, अरुण कुमार, आसिफ एवं कैडेट शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गन्ना समिति के चुनाव में फिर से बाहरी लोगों का कब्जा

अधिकांश चेयरमैन हाल ही में हुए भाजपा में...

पंचायत में मारपीट, पथराव और फायरिंग से मची भगदड़

दंपति के बीच विवाद के चलते बुलायी गयी...

अंधेरे को अफसरों के दिन निकलने का इंतजार

135 करोड़ के बिजनेस प्लान के बाद भी...
spot_imgspot_img