Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व लूट के आभूषण बरामद करते हुए लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है।

चरथावल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया ला रहा था। ग्राम कसौली से बुडढाखेडा मार्ग पर हिण्डन नदी पुल के पास से पुलिस ने एक युवक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, तो बदमाश को गोली लग गयी।

पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए बदमाश को हिरासत में ले लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 कुण्डल(पीली धातु) व 01 झुमकी(पीली धातु) को बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र उर्फ बलजीत उर्फ बल्ली उर्फ मुला उर्फ बिच्छु पुत्र हरज्ञान उर्फ हजारा निवासी ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का अपराधिक इतिहास है और आरोपी ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments