- आरोपी चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हुआ
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर मिट्टी से भरा अनियंत्रित ट्रक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रात में हुए हादसे के चलते जनहानि टल गई। आरोपी चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया था।
थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर रतन पैट्रोल पंप के पास समीर अहमद की दुकानें हैं। इन दुकानों में एक दुकान यारपुर निवासी सोमवीर ने किराए पर ले रखी है और इस दुकान में बाइक की सर्विस रिपेयरिंग का काम करता है। बताते हैं कि गत रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे शामली की ओर से आ रहा मिट्टी से लदे ट्रक के चालक का ट्रक से नियंत्रत खा गया और अचानक ही ट्रक सोमवीर की दुकान में घुस गया। जिससे दुकान और अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। रात में ही सूचना पर सोमवीर और थाना पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की शिनाख्त की। देर शाम तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी जा सकी थी। वहीं पुलिस की मदद से दुकान से ट्रक को निकाला गया था। लोगों का कहना है कि यह हादसा रात में हुई है जिससे बहुत बड़ी जनहानि टल गई।