- थानाभवन कस्बे में विद्युत लाइन में फाल्ट से बिजली गुल
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: कस्बे के मुख्य मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के सामने 11 हजारी अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन में फाल्ट होने से आधा कस्बा अंधरे में डूबा गया। लगभग 24 घंटे तक लाइट न आने से लोगों के इनवर्टरों ने दम तोड़ दिया। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर अपने घरों में रोशनी की।
सोमवार को दिन में एक बजे से 11 हजारी अंडर ग्राउंड लाइट में फाल्ट होने से आधे कस्बे की लाइट गायब थी। जिस कारण नगर पचांयत की टंकी से होने बाली पानी की आपूर्ती ठप्प रही। 24 घंटे से लगातार विद्युत आपूर्ती बंद होने से नागरिक परेशान हो गए।
गृहणियों रुकमेश, मीना, राजकुमारी, मीनू, राजश्री आदि बताया की सुबह बच्चे स्कूल जाते है नहाने में पानी चाहिए, खाना बनाने, कपड़े धोने में पानी चाहिए लाइट से तो निपटा जा सकता है लेकिन पानी न आने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उधर, किसान बीरबल सैनी, राकेश कुमार, सुशील कुमार, पकंज कश्यप का कहना है अघोषित विद्युत कटौती के कारण घर परिवारों के साथ साथ दुधारू पशुओं के लिए चारा पानी की भी परेशानी होती है। लगातार 24 घंटे से अघोषित विद्युत सप्लाई मंगलवार को दो बजे सुचारू रूप से चालू हो गई।