जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: जिले में एकल विद्यालय अभियान के तत्वाधान में अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बलरामपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,एकल अभियान संरक्षक प्रमोद चौधरी,डॉक्टर अजय सिंह पिंकू,एकल विद्यालय अभियान के अध्यक्ष मंगल प्रसाद वर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति आदि लोगों ने शुभारंभ किया बलरामपुर जनपद के सभी विकास खंडों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कुश्ती कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद व दौड़ का प्रतिभा कराया गया संगठन के अनुसार गांव की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एकल विद्यालय अभियान के द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे।
जिसमें बलरामपुर जनपद के 32 प्रतिभागियों प्रांन्त में खेले जाएंगे प्रांन्त से चैन होके नेशनल खेलने जाएंगे लखनऊ में नवंबर माह में प्रतिभाग कराया जाएगा जिसमें ग्रामीण व समाज के अंतिम पंक्ति मैं खड़े हुए के परिवार के बच्चों की प्रतिभा देश स्तरीय खेलों में बड़े व भविष्य में कुश्ती कबड्डी को बढ़ावा मिले जिसमें ओम प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष सीमा जागरण मंच,एकल विद्यालय अभियान के अध्यक्ष युवा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पिंकी सिंह आध्या,एकल अभियान जिलाध्यक्ष महिला समिति,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला सविता सिंह झूमा सिह सीमा सिंह,राम तीरथ यादव प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर,त्रिलोकी प्रसाद,संतोष कुमार,राम सागर गुप्ता,राघवेंद्र कान्त सिंह, राकेश कुमार अंचल अभियान प्रमुख,राजेश कुमार,डॉ रामानंद,मनीष शुक्ला,कृष्ण गोपाल गुप्ता,मनोज,नंदलाल तिवारी,राजू द्विवेदी,संदीप उपाध्याय,विनोद गिरी,करूणेश सिंह कवकू,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।