Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

जनता की परेशानियों पर जश्न मना रही भाजपा: कांग्रेस

  • प्रदेश में बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, महिला अपराधों में वृद्धि पर जश्न चिढ़ाने जैसा: अंशू अवस्थी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने भाजपा आदित्यनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर सरकार द्वारा जश्न मनाने को प्रदेश के लोगों को चिढ़ाने जैसा बताया है और कहा है कि सिर्फ प्रचार से विकास नहीं होता उसके लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है जो भाजपा और सरकार के पास नहीं है।

संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल रही है, जनता ने दोबारा भरोसा जरूर जताया लेकिन मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ और पूरी भाजपा सरकार उस भरोसे को कायम रखने में विफल रही हैं, प्रदेश में बेरोजगारी का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है हालात यह हो गए हैं कि नौजवान अब इस सरकार से रोजगार – नौकरी की उम्मीद छोड़ चुका है, शिक्षकों की कमी और पद खाली होने के बाद भी भरे नही जा रहे, शिक्षामित्रों – अनुदेशकों से वादा किया गया था, 6 साल से ज्यादा हो गया आज तक ना तो स्थाई नियुक्ति मिली ना ही मानदेय बढ़ा, सितम्बर आने के बावजूद भी बच्चों को किताबें और जूता मोजा, ड्रेस नही मिल पाई है।

उन्होंने कहा कि अपराध की हालत प्रदेश में दिन पर दिन खराब होती चली जा रही है, हालत यह है कि प्रदेश में 6 माह से पुलिस महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद पर सरकार स्थाई नियुक्ति तक नहीं कर पाई, और अपराध रोकने की बात करती है, प्रतीकात्मक तौर पर धार्मिक नजरिए से कुछ चुनिंदा अपराधियों पर कार्रवाई का शिगूफा किया गया लेकिन आम अपराध पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं उसकी हालत जस की तस और खराब हो रही है, यही कारण है कि एन.सी.आर.बी. के आंकड़ों में भी प्रदेश में अपराध वृद्धि स्पष्ट रूप से सामने और खासतौर से महिलाओं और दलितों पर सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में हो रहा है, मुख्यमंत्री कार्यालय की महिला कर्मचारी को न्याय के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना पड़ रहा,थानों में गिरफ्तारी के मौत सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हो रही ,योगी सरकार के 2.0 कार्यकाल में और बढ़ गईं, ऐसे में किस बात का जश्न, भ्रष्टाचार की हालत पूरे प्रदेश ने देखी है ट्रांसफर नीति ट्रांसफर उद्योग में बदल गई, थानों और तहसीलों सहित प्रत्येक सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार की दुकान बन चुके हैं, आपसी बंदरबांट में मंत्री इस्तीफ़ा दे रहे,अधिकारियों और मंत्रियों की लड़ाई में प्रदेश पिछड़ता जा रहा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस बनने के 1 सप्ताह के अंदर ही जिस तरीके से धंस गया उसे यह पता चलता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार उसमें शामिल है ,दिनेश खटीक का इस्तीफा दलितों के अत्याचार दलितों के अपमान को लेकर हुआ उसे प्रदेश का जनमानस भूल नहीं सकता, प्रदेश की राजधानी में अवैध खनन भ्रष्टाचार हो रहा, दरोगा खुलेआम पैसे ले रहे लेकिन सरकार जश्न मना रही।

अंशु अवस्थी ने कहा कि किसानों से किए वादे झूठ में बदल गए आज सबसे ज्यादा महंगाई किसान की लागत और आम आदमी की खाद्य सामग्री पर बढ़ गई, छात्रों की फीस दर में भयंकर रूप से वृद्धि और बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ सरकार की टैक्स नीति दिन पर दिन प्रदेश में आम जनता पर भारी पड़ रही, अब भाजपा सरकार झूठे जश्न मनाना बंद करें, ईमानदारी से जो वादे प्रदेश के युवा, किसान और आम नागरिक से किए थे उन्हें पूरा करने और भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण करने में अपनी इच्छा शक्ति दिखाएं प्रदेश का विकास और भ्रष्टाचार, महंगाई समाप्त करने की बातें सिर्फ प्रचार से पूरी नही हो जाती।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img