- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गौ रक्षा दल के सदस्य आसिफ भारती की हत्या करने वाले दो नामजद आरोपियों को ब्रह्मपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है।
थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने आठ जुलाई को शाम पांच बजे भूमिया पुल से लिसाड़ी रोड पर कब्रिस्तान के सामने पुरानी रंजिश को लेकर आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ व इसके साथियों द्वारा आसिफ भारती पुत्र शकील निवासी नीचा संददीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
घटना के संबंध में थाना ब्रह्मपुरी पर काला बाबू आदि 07 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त-आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट और सुऐब पुत्र फारूख निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ को नूरनगर कट से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 मैगजीन .32 बोर तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
- Advertisement -