नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टेलीविज़न के प्रसिद्ध शो रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर फेम हुईं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया हमेशा ही सोशल मीडिया के जारिए से चर्चाओं में बनी रहती हैं।
वहीं अब हाल ही में अभिनेत्री ने राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या का दौरा किया। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस का दर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको देख फैंस ने जमकर दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए। उसी दौरान दीपिका चिखलिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी अपने विचार शेयर किए।
https://www.instagram.com/reel/CvCBDpjNn4F/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
पीएम मोदी के सत्ता में…
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है और यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अब भी देर आए दुरुस्त आए। हालांकि, वह स्थान जो भगवान का क्षेत्र है और तीर्थ स्थल है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए।’
भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा
दूसरी ओर अयोध्या में हुए भगवान रघुनाथ यानि राम जी के दर्शन के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा- ये मेरी कल्पना से परे है कि मैंने भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा है। ये मेरी समझ से परे है, मैंने ऐसा कहीं नहीं देखा है और कल जब मैंने उसे देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।
मुझे पता था कि ये भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं। भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मैं फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आऊंगी। भगवान रामलला उनके दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1