जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को राहुल गांधी के माफीनामे वाले बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत दी जाये। तब हम साबित कर देंगे कि असली विरोधी कौन है।
रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं। ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/zubG4COpfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि रोजाना मोदी सरकार सदन को ठप कराना चाहती है। ये सरकार इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं। ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।