जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले जब-जब पीएम खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया। तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।
It's their conspiracy to not let the Parliament run and ignore our demand for a JPC probe in the Adani issue. They don't want to discuss issues of unemployment & inflation. Earlier on numerous occasions, Modi Ji spoke against India abroad. There is no question of apologising: LoP… https://t.co/W0fTdpTxoV pic.twitter.com/9Kcclslirx
— ANI (@ANI) March 16, 2023
साथ ही उन्होंने कहा, ये उनकी सदन को नहीं चलने देने की साजिश है और हमारी जो जेपीसी की मांग है। उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल गांधी का लोकतांत्रिक भाषण दिखा रहे हैं।