Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआखिर कहां काटे जा रहे चोरी के वाहन

आखिर कहां काटे जा रहे चोरी के वाहन

- Advertisement -
  • वाहनों का कमेला बंद, फिर भी चोरी हो रही कार और बाइक, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चोरी के वाहनों के कटान का कमेला बने सोतीगंज बाजार को बंद हुए करीब चार माह बीत चुके है। इसके बावजूद शहर में वाहनों की चोरी होना बंद नहीं हुआ है। आखिर सवाल यह उठता है कि सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद होने बावजूद अब चोरी किए जा रहे इन वाहनों को कहां काटा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सोतीगंज के कबाड़ियों पर कार्रवाई की है, वाहन चोरों पर नहीं। फिलहाल सोतीगंज से जुड़े वाहन चोरों को भी चिन्ह्ति किया जा रहा है। ताकि उन पर भी नकेल कसी जा सकें।

बता दें कि कुछ समय पहले जब सोतीगंज बाजार पूरी तरह फल-फूल रहा था तो उस वक्त शहर में प्रतिदिन आधा दर्जन वाहन चोरी हो रहे थे। लगातार हो रहे वाहन चोरी को लेकर लोगों में इस कदर दहशत बैठ चुकी थी कि वह अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर वाहन खड़ा करने से भी डरने लगे थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले का चार्ज लेने के बाद सोतीगंज पर शिकंजा कसना शुरू किया तो कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। यही नहीं एक दिसंबर को एसएसपी ने फरमान जारी कर दिया कि सोतीगंज को अग्रिम आदेश के लिए बंद कर दिया जाए।

इसके बाद पुलिस सोतीगंज के बड़े कबाड़ियों को चिन्ह्ति कर उनकी संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ियों में ही नहीं वाहन चोरों में भी दहशत बन गई थी, लेकिन अब फिर से वाहन चोरी होने लगे है। वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि चार दिन पहले मलियाना चौकी से मात्र सौ मीटर दूरी पर ही संजय कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को चोर दूसरी कार से बांधकर ले गए।

हालांकि वाहन चोरों की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में कैद हुआ है कि वाहन चोर मात्र पांच मिनट में ही कार को अपनी कार से बांधकर चौकी के सामने से ही लेकर फरार हो गए है। इसके दो दिन बाद ही मलियाना ओवरब्रिज के पास कान्हा प्लाजा से एक बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी की वारदात भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। तीन दिन में वाहन चोरी की दो वारदात होने के बाद भी टीपीनगर थाना पुलिस वाहन चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।

बड़ा सवाल: आखिर वाहन चोरों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस ने सोतीगंज में होने वाले चोरी के वाहनों के कटान को तो बंद कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी वाहनों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले वहन कटान के कमेले को बंद करना था। जिसे उन्होंने पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब वाहन चोरों को चिन्ह्ति किया जाएगा, इसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही वाहनों चोरों के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

चेसिस बदल कर बाइक चला रहे दो दबोचे

सोतीगंज के बंद होने के बाद से ही वाहनों की चोरी में गिरावट देखने को मिली है। जहां, पुलिस ने सोतिगंज के कबाड़ियों पर गैंगस्टर जैसी कार्यवाही कर उनको चित कर दिया हैं। सोतीगंज के बंद होने के बाद से चोरों के पास चोरी किए गए वाहनों को ठिकाने लगाने की जगह ही नही बची हैं। जिसका फायदा पुलिस को मिल रहा हैं। शनिवार को एक मामला थाना लालकुर्ती पुलिस के संज्ञान में आया।

जहां, नौशाद पुत्र युसुफ और वसीम पुत्र इरशाद निवासी लावड़ थाना इंचौली मेरठ 2014 में बुलंदशहर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को बदल और फर्जी आरसी तैयार कर चला रहे थे। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोका और मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर आरसी के चेसिस नंबर से मिलाया तो दोनोंं नंबरों में फर्क आया। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई और पूछताछ की तो दो और नाम सामने आए।

जिसमें से पुलिस ने तुरंत नितिन कश्यप पुत्र सहेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम मवीमीरा थाना दौराला मेरठ को दबोच लिया। बता दे कि नौशाद और वसीम बाइक चुराते और नितिन और उसका साथी फर्जी आरसी तैयार कर वाहन को बेच दिया करते थे। थाना लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments