- गांवो में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू बिल की प्रतियां जलाई
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: गाजीपुर बॉर्डर के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन अब गांव गांव में भी शुरू हो गया है। इसे लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर भाकियू के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी व तहसील अध्यक्ष अशफाक प्रधान के नेतृत्व में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर के अपना विरोध किया।
कार्यकर्ताओं ने गांव जैनपुर,जसड़ सुल्तान नगर, ईकड़ी व करनावल में कृषि कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करके इकट्ठा किया और बाद में सरकार के विरोध में किसानों की मौजूदगी में ही कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गईं।
अशफाक प्रधान व जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि अब यह आंदोलन जन आंदोलन हो गया है, उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को क्षेत्र से किसान ट्रैक्टर लेकर के दिल्ली परेड में शामिल होगे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को जागरूक होकर के संगठित होकर के गाजीपुर बोर्ड पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आंदोलन आंदोलन जारी रहेगा और संगठित होकर के सभी को सभी किसानों को आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ने का बकाया भुगतान वह ने पेराई सत्र का घोषित नहीं हुआ। जबकि पेराई सत्र 3 महीने से हो रहा है।उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं अतः उनके आवान पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहुंचे उन्होंने कहा कि आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन है।