Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

सर्दियों में गर्मी का एहसास कराएंगी वातानुकूलित बसें

  • निगम की एसी बसों में 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक मिलेगा स्पेशल विंटर डिस्काउंट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सर्दी के मौसम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में तापमान को सामान्य रखने की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसी के साथ किराये में स्पेशल विंटर डिस्काउंट देने की घोषणा भी की गई है। महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में भी सर्दी में गर्मी का एहसास कराने के लिए तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

मेरठ परिक्षेत्र के प्रभारी आरएम सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि इस संबंध में परिवहन निगम मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को सेवा प्रबंधन्क और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिनमें अवगत कराया गया कि शीतकाल आरंभ होने के कारण ठंड में वृद्धि के चलते एसी बसों में यात्रियों की उपलब्धता में कमी हो सकती है। वर्तमान समय में भी वातानुकूलित बसों का लोड फैक्टर कम अर्जित हो रहा है।

ऐसे में शरद ऋतु के दौरान लोड फैक्टर में और ज्यादा गिरावट होने और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने से डीजल की खपत में भी कमी होती है। एसी सेवाओं को लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से निगम उच्च प्रबंधन ने डीजल मद में संभावित बचत को दृष्टिगत रखा है और 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक किराये में स्पेशल विंटर डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है। छूट की अवधि में जो किराया देय होगा

उसके अनुसार एसी 3 गुणा 2 में 1.47 रुपये, दो गुणा दो में 1.74 रुपये, एसी शयनयान में 2.33 रुपये और वॉल्वो हाई एंड में 2.58 रुपे प्रति किलोमीटर प्रति सीट निर्धारित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन प्रभारी एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों में सर्दी की आमद को देखते हुए तापमान सामान्य रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे में ठंड के मौसम में भी यात्रा करने वाले लोगों को बस के अंदर गर्मी का एहसास रहेगा। बस के अंदर बैठे यात्रियों को घुटन महसूस न हो, इसके लिए एग्जॉस्ट फैन चलाने की व्यवस्था भी शनिवार से लागू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी वन यूपी वन कार्ड योजना के अंतर्गत मेरठ महानगर बस सेवा की इस योजना का लाभ सैकड़ों यात्री उठा रहे हैं। जिनको कार्ड के माध्यम से हर टिक की खरीद पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आरएसएस के लिए कातर स्थिति

अपनी जात पूछने जैसे अपमान को परे झटककर नेता...

Vishwakarma Puja 2024: आज दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जा रही है विश्वकर्मा जयंती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

लूट में शामिल बदमाश को लगी गोली

साथी भी गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं...

कार सवारों ने भाजपा नेताओं को पीटा

थाना सदर बाजार में जमकर हंगामा जनवाणी संवाददाता | मेरठ:...

ग्लोबल सिटी कालोनी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई

आरोपी कार सवार दोनों भाई मौके से हुए...
spot_imgspot_img