- दो बच्चों के साथ सात अन्य महिलाओं की हालत बिगड़ी
- आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: थाना देहली गेट क्षेत्र के पूर्वा अहमदनगर में शुक्रवार को देर सायं नगर निगम द्वारा कराई जा रही फॉगिंग के दौरान मासूम बच्चों के साथ कई महिलाओं की हालत बिगड़ गई। जैसे ही मासूम बच्चों के साथ अन्य महिलाओं की हालत बिगड़ी तो वहां पर अफरातफरी मच गई।
फॉगिंग करने वाली टीम वहां से निकल गई और उसके बाद आनन-फानन में जिनकी हालत बिगड़ी उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि एक परिवार में गमी के दौरान तीजा की रस्म चल रही थी इस दौरान परिजनों के साथ मोहल्ले की अन्य महिलाएं भी वहां पर मौजूद थी।
नगर निगम के वार्ड-74 के पार्षद शाहिद पहलवान ने बताया कि बरकत पुत्र मज्जू हलवाई के परिवार में परवीन नाम की महिला की गुरुवार को मौत हो गई थी। जिसमें शुक्रवार सायं उसके तीजे की रस्म चल रही थी। गमी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ ही आस पड़ोस की महिलाएं भी आई हुई थी। उधर, इस दौरान नगर निगम की टीम फॉगिंग करते हुए निकली तो कुछ लोगों ने जिस परिवार में गमी का माहौल था। उधर भी फॉगिंग करने को कह दिया।
जैसे ही फॉगिंग शुरू की तो वहां पर मौजूद दो मासूम बच्चों व महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। जैसे ही सांस लेने में परेशानी बढ़ी तो उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराना शुरू कर दिया गया। उधर फॉगिंग करने वाली टीम वहां से निकल गई। जिसके बाद सूचना प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह को दी तो उन्होंने जिला अस्पताल संपर्क साधा।
इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया कि आखिर फॉगिंग के दौरान कौन सी दवाई मच्छर को मारने/भगाने के लिए डाली गई थी, जिससे दो मासूम बच्चों के साथ ही सात अन्य महिलाओं की हालत बिगड़ गई। उधर, जिला जिला अस्पताल में लोगों का तांता लग गया। उधर गए थे मच्छर मारने जान पर बन आई, टीम मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग करने गई थी, लेकिन फॉगिंग के बाद जहां मासूम बच्चों के साथ महिलाओं की हालत बिगडी तो फॉगिंग करने वाली टीम की जान पर भी बन आई।
लोग गुस्से में आग बबूला होकर फॉगिंग करने वाली टीम को निशाने पर ले लिया। समाचार लिखे जाने तक अधिकतर के स्वास्थ्य में सुधार हो गया एक मासूम बच्चे की हालत में सुधार नहीं हो सका था। उधर, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में लोगों में नगर निगम के प्रति रोष बना हुआ था कि आखिर ऐसी कौन सी दवाई फॉगिंग में डाल दी गई। जिसमें लोगों की हालत बिगड़ गई।
जिसमें शना, गुलिस्ता, लुभना, माहिन, बच्चा हमजा, हबीबा एवं शाहिन, रोशन, शाजिया शामिल रही। उधर, जिला अस्पताल में भर्ती शाहिद पहलवान पार्षद और सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी की, सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बरकत के परिवार में परवीन नाम की महिला की मौत के बाद शुक्रवार को तीजा की रस्म चल रही थी, जिसमें परिजनों के साथ अन्य महिलाएं भी देर सांय घर पर मौजूद थी, इसी बीच निगम की टीम फॉगिंग कर रही थी, उस घर में भी फॉगिंग कर दी, जिसमें गमी का माहौल था, कुछ देर बाद बच्चों व महिलाओं की हालत बिगड़ती चली गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, देर रात तक हालत में सुधार पर राहत की सांस ली गई, अब भी एक बच्चे समेत दो तीन महिलाओं की हालत में पूरी तरह से सुधार नहीं हो सका था। -शाहिद पहलवान, पार्षद वार्ड-74
वार्ड-74 में फॉगिंग के बाद एक परिवार में मौजूद दो मासूम बच्चों के साथ सात-आठ महिलाओं की हालत बिगड़ गई थी, हो सकता है, गमी में रोने के दौरान फॉगिंग का धुआं सांस द्वारा अंदर चला गया हो, वैसे फॉगिंग सभी जगह कराई जाती है, अन्य जगह से इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई। फिलहाल जिला अस्पताल में एक मासूम बच्चे को छोड़कर सभी की हालत में सुधार है। फिर भी मामले को दिखवाया जायेगा कि आखिर ज्यादा मात्रा में एक ही जगह पर फॉगिंग तो नहंीं की गई, जिससे धुआं सांस के द्वारा शरीर के अंदर जाने पर हालत बिगड़ी हो।-डा. हरपाल सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम