Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliअजित सिंह ने किसानों के लिए सब कुछ किया न्यौछावर

अजित सिंह ने किसानों के लिए सब कुछ किया न्यौछावर

- Advertisement -
  • देहात क्षेत्र में रस्म तेरहवीं पर जगह-जगह हवन-यज्ञ
  • हवन में आहुति देकर आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रालोद सुप्रीमो स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर कार्यकताओं और किसानों ने हवन यज्ञ कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कांधला: अजित ने किसानों के लिए सब कुछ किया न्यौछावर

मंगलवार को रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर क्षेत्र के गांव भारसी में ग्राम सुधार भवन में हवन यज्ञ कर चौधरी साहब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने किसान, मजदूरों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया है। इस दौरान पप्पू प्रधान, जगपाल बाबा, नाहर सिंह, सुधीर पंवार सहित आदि मौजूद रहे।

क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर में रालोद नेता डा. विक्रांत जावला और गांव डांगरौल में युवा किसान नेता राजन जावला के आवास पर चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दूसरी ओर, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंवार ने गांव के ही आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन कर चौधरी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने केंद्र में मंत्री रहते हुए गन्ना कानून को वापस कराया था। किसानों की परेशानी देखते हुए चौधरी साहब ने 40 से अधिक शुगर मिल भी लगवाई थी।

इस दौरान धीरज पंवार, पूर्व प्रधान महकार सिंह, सेवाराम, राजकुमार, गजेंद्र, संतोष, प्रमेंद्र, यशपाल नेता सहित आदि मौजूद रहे।

38 4

ऊन: चौ. अजित सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान

चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर चौधरी चरण सिंह स्कूल में हवन यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने हवन यज्ञ कर किसान नेता के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। पंडित संजय शर्मा ने हवन यज्ञ व शांति पाठ संपन्न कराया। मुख्य यजमान बिट्टू चौधरी व सेवाराम रहे। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने चौधरी अजित सिंह द्वारा किए गए कार्यों को याद दिलाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, मोनू, भास्कर चौधरी, सुखपाल शर्मा, वरुण, रामगोपाल,नीरज पहलवान, जयवीर, अनंत एडवोकेट, रामफल आदि शामिल रहे।

दूसरी ओर, चौधरी तेजपाल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी अजित सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसान नेता के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में पप्पू नायक, रामफल, सुरेन्द्र, प्रेम सैनी, संजीव, आदि शामिल रहे।

गढीपुख्ता में छोटे चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की

कस्बा गढ़ीपुख्ता में किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए भाग लेते हुए चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर समाजसेवी अंकुज चौधरी, चौधरी निरंजन सिंह, चौधरी रणबीर सिंह, रोबिन फौजी, बिट्टू चौधरी, सौरभ चौधरी, अर्जुन चौधरी, गौरव चौधरी, सनी मलिक, रोहित कुमार, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे ।

थानाभवन: शेरसिंह राणा के कार्यालय पर हवन-यज्ञ

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर कार्यकतार्ओं ने हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला सदस्य ठा. शेरसिंह राणा ने थानाभवन के ऊन रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। हवन के पश्चात कार्यकतार्ओं ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार, कपिल राणा, विवेक गोयल, राहुल, नरपत आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर, गांव यारपुर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर चौधरी विश्व प्रताप सिंह, नरेश मास्टर, नीरज, देवेंद्र सिंह, निशांत मलिक, ऋषभ मदेरणा, उध्यवीर, इंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments