Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअक्षय तृतीया: बाजारों में हुई धनवर्षा, खूब बजी शहनाई

अक्षय तृतीया: बाजारों में हुई धनवर्षा, खूब बजी शहनाई

- Advertisement -
  • सोना, चांदी के अलावा आॅटोमोबाइल और गैजेट्स की भी हुई खरीदारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वैवाहिक सीजन में वैसे तो जुलाई माह तक शादी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन अबूझ साया होने की वहज सड़कों पर सुबह से ही बैंडबाजा और बरात देखने को मिली। वहीं, शाम होते ही शहर में 500 से अधिक शादियां होने की वजह से सड़कों पर सभी जगह जाम देखने को मिला। वहीं अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में भी जमकर धनवर्षा हुई।

दुकानों और शोरूमों पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही। आम दिनों के मुकाबले 25 से 30 फीसदी ज्यादा कारोबार हुआ। आॅटोमोबाइल से लेकर गैजेट्स तक की खरीदारी की गई। दो साल कोरोना की मार झेलने की वजह से बाजारों में भी लंबे समय से रौनक नहीं थी, लेकिन सराफा मंडी को अक्षय तृतीया से काफी उम्मीदें थी। इसके लिए सराफा कारोबारियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी।

स्थानीय गहनों के साथ बैंकाक से भी गहने मंगवाए गए थे। कई कारोबारियों ने छूट भी दी थी। त्रिपुंड ज्वैलरी शोरूम के संचालक सर्वेश सर्राफ का कहना है कि पहले से करोबार में उछाल आया है। वैसे भी इस समय सहलाग का समय चल रहा है। वहीं कुछ सराफा व्यापारियों का कहना है कि करोबार अच्छा हो रहा है।

अन्य बाजारों में भी हुआ अच्छा बिजनेस

गैजेट्स: युवाओं को ध्यान में रखकर शोरूम संचालकों ने गैजेट्स पर ज्यादा फोकस किया था। अक्षय तृतीया पर युवाओं ने भी खुब गैजेट्स खरीदे। इसमें मुख्य रूप से स्मार्ट फोन, लैपटॉप और टेबलेट रहे। सरदारजी शोरूम संचालक राजबीर सिंह ने बताया कि अच्छा कारोबार हुआ है।

गारमेंट्स: अक्षय तृतीया पर सोने, चांदी और अन्य सामानों के अलावा लोगों ने कपड़ों की भी जमकर खरीदारी की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments