Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगजब: महज एक दिन में ही उखड़ गई नौचंदी मेले की मुख्य...

गजब: महज एक दिन में ही उखड़ गई नौचंदी मेले की मुख्य सड़क

- Advertisement -
  • सोमवार को बनी सड़क की बजरी मंगलवार को कई जगहों से उखड़ गई
  • दुपहिया वाहन चालक बजरी पर फिसलकर हो रहे चोटिल, सड़क निर्माण में कैसी लगी लागत
  • मंगलवार को मेला परिसर में जगह-जगह लगे कूडेÞ के ढेरों को जेसीबी से हटवाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी मेले का उद्घाटन आधी-अधूरी तैयारी के बीच रविवार को हो गया था। उद्घाटन से पूर्व न तो परिसर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई गई थी। वहीं, मेले के दौरान यदि बारिश हो जाये तो उसके लिये परिसर को समतल ही किया गया, ताकि मेले में लगी दुकानों पर जलभराव से कोई फर्क न पडेÞ। जर्जर एवं टूटी सड़कों की मरम्मत भी उद्घाटन से पूर्व नहीं कराई गई। यहां तक कि पटेल मंडप की भी अभी तक रंगाई-पुताई नहीं हो सकी।

सोमवार को नगर निगम द्वारा गढ़ रोड से नौचंदी मेले के मुख्य गेट तक तारकोल वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। जिसमें कम तारकोल की वजह से बजरी मंगलवार सुबह तक ही जगह-जगह से उखड़ गई। जिससे सड़क पर बजरी 24 घंटे तक भी नहीं टिक सकी। वह सड़क कितने दिन चलेगी। उसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।
ऐतिहासिक प्रांतीय नौचंदी मेले के उद्घाटन को मंगलवार को तीसरा दिन था,

01 21

लेकिन उद्घाटन के दिन तो क्या तीसरे दिन भी मेले की तैयारी पूरी नहीं हो सकी और अब भी आधी-अधूरी तैयारियों का अंदाजा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंगलवार को भी मेला परिसर में जगह-जगह कूडेÞ के ढेर दिखाई दिये। जिन्हे जेसीबी से हटवाते देखा गया। मेला परिसर की भूमि को भी जेसीबी या मिट्टी डालकर अभी तक समतल नहीं किया गया। जिन जगहों पर दुकाने लगेंगी।

03 19

अभी मेला शुरू नहीं हुआ और मेला परिसर में जगह-जगह बने गड्ढे साफ बयां कर रहे हैं कि यदि मेले के आयोजन के दौरान बारिश पड़ जाये तो दुकानों में किस तरह से पानी जलभराव के रूप में जमा हो जायेगा। वहीं, पटेल मंडप भवन में अभी तक रंगाई-पुताई का भी कार्य शुरू नहीं हो सका।

मंगलवार को पटेल मंडप के अंदर स्थानीय बच्चे एवं युवा लोहे की जाली वाले गेट के सरिये आदि हटाते हुए अंदर क्रिकेट मैच खेलते देखे गये। वहीं, भवन के अंदर साफ-सफाई की जगह गंदगी पसरी दिखाई दी। परिसर में उद्घाटन के तीसरे दिन भी कोई रोनक दिखाई नहीं दी। परिसर सूनसान दिखाई दिया केवल जेसीबी से कूड़ा आदि हटाते हुये देखा गया।

04 21

वह भी तक जब जनवाणी ने आधी-अधूरी तैयारी के बीच नौचंदी मेले के उद्घाटन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। आधी-अधूरी तैयारी का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को जेसीबी से कूडेÞ के ढेरों को हटवाया गया। वहीं गढ़ रोड से नौचंदी के मुख्य गेट तक उद्घाटन के बाद ही सोमवार को तारकोल वाली सड़क निर्माण हो सका।

सोमवार को बनी सड़क 24 घंटे भी नहीं चल सकी और मंगलवार तक सड़क पर कई जगहों से बजरी उखड़ गई। जिस सड़क पर दुपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे है। स्थानीय लोगों को कहते सुना गया कि जब सड़क निर्माण करने वाले लोग भी स्थानीय है और नगर निगम के अधिकारी भी इस तरफ कोई तवज्जो नहीं दे रहे कि कैसी सड़क बनी है

तो वह विरोध दर्ज कराकर करेंगे भी क्या सड़क पर उखड़ी बजरी सभी को साफ दिखाई पड़ रही है। फिलहाल देखना है कि कई मेला नौचंदी की तैयारी कब तक पूरी होगी या फिर जिस तरह से धीमी गति से तैयारी चल रही है। उसके हिसाब से ही नगर निगम सफल मेले का आयोजन करायेगी।

डीएम ने ली नौचंदी समिति की बैठक

मंगलवार को कैम्प कार्यालय में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में नौचंदी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पार्किंग, तहबाजारी, झूला तथा दुकान आवंटन आदि के ठेके के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नौचंदी मेले में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने तथा पटेल मंडप में अस्थायी पंखों के स्थान पर स्थायी पंखे एवं जनता के लिए बैठने व आवागमन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।

05 20

पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाये। नौचंदी मेले की विद्युत व्यवस्था व विद्युत सजावट मानक अनुरूप कराये जाने तथा अधिकारियों को नौचंदी मेले की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण कर सुचारू रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments