- वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी द्वारा टोल पर बनाई जा रही दो नई लाइन
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर अब जाम के झंझट से राहत मिलेगी। क्योंकि टोल प्लाजा पर एंबुलेंस और वीआईपी श्रेणी के लोगों को जाम में फंसने के कारण परेशानी होती थी। इस परेशानी को देखते हुए टोल प्रबंधन ने दो लाइनें बनाने का निर्णय लिया। लगभग यह लाइन बनकर तैयार हो गई। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इन दोनों लाइनों को चालू कर दिया जाएगा।
इन लाइनों के चालू होने से जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल वेस्टर्न यूपी टोलवे पर 12 लाइनें हैं। छह लाइन आने की और छह लाइन जाने की है। टोल प्रबंधन ने लगातार हाइवे पर बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए निर्णय लिया है कि टोल पर एक-एक लाइन और बना दी जाए। जिससे टोल पर जाम के झाम से निजात मिलेगी। इन लाइनों से एंबुलेंस और वीआईपी श्रेणी के लोगों को निकाला जाएगा।
टोल के सीनियर प्रबंधन प्रदीप चौधरी ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है। एक लाइन आने की और एक लाइन जाने की बनाई है। जो अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। इन लाइनों को बनाने में लाखों रुपये का खर्च भी आ गया है।अब एंबुलेंस और वीआईपी श्रेणी के लोगों को इन लाइनों से निकाला जाएगा। शनिवार और रविवार को अक्सर ट्रैफि क बढ़ जाता है। ऐसे में इन लाइनों का प्रयोग किया जाएगा।
बढ़ते टैÑफिक के लिए लिया गया फैसला
एनएच-58 हाइवे पर लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है। ऐसे में टोल प्लाजा ने लाइन बनाने का फैसला लिया। इस बार जुलाई के महीने से यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए भी टैक्स महंगा हो जाएगा। लोकल के लोगों को भी बढ़ा हुआ टोल देना पड़ेगा। हालांकि दो वर्ष बाद लोकल का टोल बढ़ाया गया है।