जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: समाजसेवा व शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कायम किये गए इदारा दारुस सालेहात का वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी असद फारूकी व डॉक्टर अरशद कैसर रहे। प्रोग्राम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गई। कार्यक्रम का संचालन मदरसे की अध्यापिका अर्शी द्वारा किया गया। श्रीमती फरहा प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों के सामने मदरसे की प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्येकम के अतिथि असद फारूकी द्वारा बच्चों को दुआ से नवाजते हुए खूब मेहनत से पढ़ने की नसीहत की साथ ही प्रभावी व्यक्तियों द्वारा मदरसे का सहयोग करने की अपील की गई। डॉक्टर अरशद कैसर ने अपनें ख्यालात का इजहार करने हुए कहा की मुझे बच्चों की तरक्की देखकर बहुत खुशी हुई और में दुआ करता हूं की ये बच्चें इसी तरह अपने मां बाप और देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर मदरसे का स्टाफ व बच्चों का सहयोग रहा।