जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: गांव भूतपुरी के निकट एक खेत मे असमाजिक तत्वों ने एक निराश्रित गाय को इतना पीटा की वह अधमरी हो गई पिछले चार दिन से गाय गन्ने के खेत में पड़ी है जिसकी सुध विभागीय अधिकारियों ने नही ली है जिससे पशुप्रेमियों में रोष व्याप्त है।वही पशु प्रेमी मानवता का परिचय देते हुए उसे चारा पानी खिला रहे है।
गांव दल्लीवाला निवासी पशु प्रेमी अनिल कुमार, पवन कुमार, अंकित कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि ने बताया कि भूतपुरी अफजलगढ मार्ग पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज शाहपुर जमाल के सामने अनिल कुमार का घर है पिछले चार दिन पूर्व उनके घर के पीछे किसी असमाजिक तत्वों की पिटाई से बचते हुए एक गाय गन्ने के खेत में पड़ी है।
पशु प्रेमियों ने मानवता का परिचय देते हुए चार दिन से उसे चारा पानी खिला रहे है, लेकिन चार दिन बाद भी गाय की हालत में कोई सुधार नही हुआ पशुप्रेमियों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से खेत मे पड़ी गाय के इलाज व उसे गौशाला पहुचाने की मांग की है। उधर, वीओ अफजलगढ धीरेंद्र कुमार का कहना है कि मौके पर गाय के इलाज के लिए टीम भेजकर उसका इलाज किया जाएगा।