- चंडीगढ़ में हुई प्रतियोगिता में उठाया 270 किग्रा. भार
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: चंडीगढ़ में हुई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मिरगपुर गांव के बेटे अनुज कुमार ने कांस्य पदक हासिल कर नगर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
चंडीगढ़ में हुई छह दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अनुज कुमार मां शाकुंभरी युनिवर्सिटी की तरफ से प्रतिभागी रहे। अनुज ने 270 किलोग्राम भार उठाकर यह मेडल झटका है। मोनू चौधरी के कोच भगवानदास उर्फ मोनू चौधरी ने बताया कि अनुज ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते 125 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर यह मेडल कब्जाया है। इससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। बताया कि इससे पूर्व भी वह कई बार प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर मेडल हासिल कर चुका है। उन्होंने अनुज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1