Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsभारत में एपल कंपनी ने शुरू किया आईफोन का उत्पादन

भारत में एपल कंपनी ने शुरू किया आईफोन का उत्पादन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एपल इंडिया ने भारत में आईफोन-12 का उत्पादन (असेंबल) शुरू कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमने अपने स्थानीय ग्राहकों के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में आईफोन-12 का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

हालांकि, कंपनी ने आपूर्तिकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया। इस मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि ताइवान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन एपल के तमिलनाडु प्लांट में डिवाइस का उत्पादन करेगी।

हालांकि, फॉक्सकॉन ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। अमेरिका और बीजिंग के बीच व्यापार युद्ध के कारण एपल अपने उत्पादन के कुछ क्षेत्रों को चीन से बाहर अन्य बाजारों में स्थानांतरित कर रहा है।

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने नवंबर में बताया था कि एपल के कहने पर फॉक्सकॉन कुछ आईपैड और मैकबुक के उत्पादन चीन से वियतनाम लाने की तैयारी में है। एपल ने 2017 में भारत में आईफोन उत्पादन की शुरुआत वियतनाम की एक अन्य आपूर्ति कंपनी विस्ट्रोन के जरिए की है।

फॉक्सकॉन, विस्ट्रोन और पेगाट्रोन मिलकर भारत में अगले पांच साल में 90 करोड़ डॉलर के आईफोन का उत्पादन करेंगी। यह भारत सरकार के 6.7 अरब डॉलर का स्मार्टफोन निर्यात लक्ष्य को पाने में मददगार साबित होगा।

पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि एपल भारत में आईपैड टैबलेट के उत्पादन की योजना बना रहा है। केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि भारत को मोबाइल एवं कलपुर्जों के निर्माण का केंद्र बनाने का हमारा प्रयास वैश्विक कंपनियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। एपल का आईफोन-12 का उत्पादन भारत में शुरू करना इसी ओर इशारा कर रहा है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments