Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorस्टाफ नर्स को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

स्टाफ नर्स को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जिले की 15 स्टाफ नर्स को सीएमओ आफिस में नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। यह पत्र एम एल ए सदर बिजनौर सुचि मौसम चौधरी, नगर अध्यक्ष •ााजपा राजीव गुप्ता व सीएमओ डा. विजय कुमार गोयल ने दिए।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक फारुख अजीज ने कहा कि जिले को 15 स्टाफ नर्स लोक सेवा आयोग से चयनित होने के बाद मिल गयी है। सीएमओ कार्यालय में आकर इनमें से डोली, शालिनी यादव, नेहा, शबनम, रूबी, रश्मि, आकांक्षा, संध्या, मनीशा पाल, दीपा स्टाफ नर्स ने नियुक्ति पत्र ले लिया है। अब ये जल्द ही जिले को अपनी सेवाएं देंगी।

- Advertisement -

Recent Comments