Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसंयुक्त जिला अस्पताल के निरीक्षण में दुरुस्त मिली व्यवस्थाएं

संयुक्त जिला अस्पताल के निरीक्षण में दुरुस्त मिली व्यवस्थाएं

- Advertisement -
  • डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए दवा उपलब्ध के निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 100 बेड के हॉस्पिटल में एल-1 तथा एल-2 का निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम किचन का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन मरीजों को दिए जाने वाले भोजन नाश्ता की जानकारी सीएमओ वीर बहादुर सिंह ढाका से ली।

सीएमओ ने डीएम को अवगत कराया कि मरीजों को ब्रेकफास्ट, खाना आदि समय से दिया जा रहा है। सीएमओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हॉस्पिटल में वर्तमान में 22 मरीज हैं। जिसमें एल-1 में 13 तथा एल-2 में 9 मरीज हैं। डाक्टरों की टीम निरंतर विजिट में रहती है। सर्दी के दृष्टिगत मरीजों को कंबल पर्याप्त रूप से दिए गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि सफाई के चलते सैनिटाइजेशन, शौचालयों की सफाई एवं बैडशीट आदि भी नियमित रूप से बदली जाती है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी की। सीएमओ ने दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में अवगत कराया।

डीएम ने होम आइसोलेट व्यक्तियों के द्वारा प्रोटोकल के बारे मालूम किया। सीएमओ ने बताया कि होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों से प्रोटोकल का पालन करा जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ वीर बहादुर ढाका, सीएमएस डा. सफल कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments