Thursday, September 28, 2023
HomeSports NewsCricket Newsपढ़िए- एशिया कप का चैंपियन भारत कैसे हुआ मालामाल, देखें वीडियो

पढ़िए- एशिया कप का चैंपियन भारत कैसे हुआ मालामाल, देखें वीडियो

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। भारतीय टीम ने एशिया कप का फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गया है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड 8वीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है। भारतीय टीम को लगभग 1.24 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। वहीं, उपविजेता श्रीलंका को भी लगभग 62 लाख रुपये की धनराशि मिली है।

05 8

रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच

मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया)

कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं)

श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम

श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)

भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में चार विकेट लिए और पूरे बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

07 8

अपने अगले ओवर में सिराज ने पांच विकेट पूरे किए। हार्दिक ने तीन विकेट लिए और सिराज के हाथ एक और सफलता लगी। कुसल मेंडिस के 17 और दसून हेमंता के 13 रन की बदौलत किसी तरह श्रीलंकाई टीम 50 रन का स्कोर बना सकी। जवाब में भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 263 गेंद रहते 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments