Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliविधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहनों की संघन चेकिंग

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहनों की संघन चेकिंग

- Advertisement -
  • 95 से अधिक वाहनों के एमवी एक्ट के उल्लंघन में चालान

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पूरे जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान परिवहन विभिग और यातायात पुलिस ने सुयक्त रूप से अभियान चलाकर एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले लगभग 95 वाहनों के चालान किए।

बुधवार को शहर के एसटी तिराहा पुलिस चौकी पर एआरटीओ मुंशीलाल और यातायात पुलिस प्रभारी भंवर सिंह के नेतृत्व में आगामी विधानसभा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।

एआरटीओ मुंंशीलाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान के अंतर्गत 25 वाहनों के चालान किए गए।

यातायात पुलिस प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बुधवार को बाइकों में मोडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, सीटबैल्ट एवं हैलमैट आदि के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसटी तिराहा पर 70 वाहनों के चालान किए गए। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments