- लिसाड़ीगेट और मवाना से दो लोगों को उठाया
- वेस्ट यूपी के कई शहरों में हुई छापेमारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पीएफआई को लेकर एंटी टेरोरिस्ट स्कवायड एटीएस ने मेरठ समेत आसपास के कई जनपदों में पीएफआई को लेकर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएस के छापे से हड़कंप मच गया है। हिरासत में लेने के बाद टीम उसको पिलोखडी पुलिस चौकी पर लेकर जाकर घंटो तक पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी से कई अहम जानकारी मिली है।
जिसके बाद टीम आरोपी को लेकर अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि आरोपी काफी दिनों से पीएफआई से जुड़ा हुआ है, सीएए हिंसा में युवक के शामिल बताया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान किसी तरह का इनपुट मिलने के बाद कार्यवाही की गई है।
सूत्रों ने बताया कि एटीएस ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के पीर वाली गली से बुलंदशहर के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मौहल्ला निवासी मौहम्मद मूसा पुत्र यासिन को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एटीएस ने बागपत, बुलंदशहा गाजियाबादऔर शामली में भी छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस ने कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये उठाया है।
बुलंदशहर से अपनी पत्नी का इलाज कराने आए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी को लिसाड़ीगेट से एटीएस उठाकर ले गई है। परिजन परेशान हालत में लिसाड़ीगेट थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे हैं। परिजनों का कहना है सादी वर्दी में पुलिसकर्मी आए और पूछताछ के नाम पर लेकर चले गए। बुलंदशहर के कोतवाली थाने के पास ऊपर कोट में रहने वाले अब्दुल खालिक अंसारी अपनी पत्नी और बेटे जैद को लेकर मंगल पांडेय नगर स्थित किडनी के डाक्टर से इलाज के लिये आए थे।
पत्नी को दिखाकर वो अपने भाई मलिक के घर पीर वाली गली स्थित घर चले गए। बेटे जैद ने बताया कि घर में आए हुए बीस मिनट ही हुए थे कि चार पुलिसकर्मी आए जिसमें दो वर्दी में थे ने पापा को बुलाया। पापा जैसे ही नीचे आए पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि आपसे पूछताछ करनी है। इसके बाद चारों लोग अब्दुल खालिक को लेकर चले गए। बेटे ने बताया कि जब काफी देर तक पापा नहीं आए तो सोहराब गेट चौकी में जानकारी की तो पता चला कि एटीएस लेकर गई है।
जैद ने बताया कि उसके पापा बुलंदशहर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के अलावा बुलदंशहर विकास प्राधिकरण के सदस्य और भाकियू से भी जुड़े हैं। बेटा दोपहर तीन बजे से रात बारह बजे तक थाने और चौकी का चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने कोई सटीक जानकारी नहीं दी।
बाद में सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि एटीएस की टीम लिसाड़ीगेट थाने आई थी और उन्होंने एक सिपाही को लेकर पीर वाली में मलिक के घर दबिश देकर अब्दुल खालिक अंसारी को लेकर गई है। पीएफआई से जुड़े लोगों को पकड़ने की कार्रवाई एटीएस की टीम कर रही है। इसके साथ पुलिस भी सहयोग कर रही है।
लिसाड़ीगेट में गोकशी जोरों पर
लिसाड़ी गेट में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एसपी सिटी के निर्देश पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने एक गो तस्कर के गोदाम में ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहां से पुलिस ने फ्रीज में रखा पांच कुंतल गो मांस बरामद किया। पुलिस ने वहां से दो गो तस्करों को भी दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मांस गो का लग रहा है। फिर भी मांस के सैंपल भरवा दिए है। मांस को नष्ट करने के लिए गड्ढे में दबा दिया है।
एसपी सिटी पीयूष कुमार को सूचना मिली कि लिसाड़ी गेट के पिलोखड़ी पुलिस के पास सददीक नगर टावर वाली गली में एक गो तस्कर के गोदाम में गो मांस रखा हुआ है। एसपी सिटी ने तुरंत ही इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट को छापेमारी करने के निर्देश दिए। पुलिस ने गोकशी करने वाले के गोदाम में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने वहां से दो गो तस्करों को दबोच लिया।
उनकी निशान देही पर पुलिस ने फ्रीजर में रखा पांच कुंतल मांस बरामद किया। पुलिस ने तुरंत ही मांस के सैंपल भरवाए। मांस को नष्ट करने के लिए उसे गड्ढे में दबा दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अजय कुमार का कहना है कि नौशाद उर्फ पंडित व ताहिर के गोदाम में छापेमारी की गई। वहां से पुलिस को फ्रीजर में रखा पांच कुंतल मांस बरामद किया गया है।
पिछले कई दिनों से कर रहे थे गोकशी
गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कबूल किया है कि वह पिछले कई दिनों से गोकशी का काम कर रहे थे। मांस को फ्रीजर में रख देते थे। इसके बाद मांस को आसपास के क्षेत्र में बेच देते थे। उन्होंने कहा कि वह गाय को किठौर व सरधना क्षेत्र से खरीद कर लाते थे। इसके बाद उसकी अपने गोदाम में कटान करते थे। मांस को फ्रीज में रख देते थे।