- छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद होने वाले देश के वीर जवानों को शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि नक्सलियों के जवानों पर कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश आहत है।
सदस्यों ने इस असीम दु:ख के समय में उनके परिवारों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एडवोकेट, कुणाल गांधी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आलम,बिलाल अहमद, जिब्रान खान, फराज हुसैन, शारिब अंसारी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।