- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पासआउट छात्राओं को हुआ चयन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीन्यरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर की बायोटेक्नोलोजी विभाग की वर्ष 2020 की पासआउट दो छात्रा हुदा हसीन निवासी (बिजनौर) व जैनेब निवासी (नगीना) का जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनी केपजैमिनी मे प्रोसैस एसोशिएट के पद पर चयन हुआ है। इन दोनों छात्राओ का सालाना पैकेज 3.86 लाख रुपए है, जिससे उनके व कॉलेज परिवार मे एक खुशी का माहोल है।
छात्रा हुदा हसीन व जैनेब ने बताया कि आनलाइन एक्जाम, एचआर इंटरव्यू की प्रक्रिया पार करते हुए केपजैमिनी का आफर लेटर प्राप्त किया है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रो. डा. स्वतन्त्र कुमार पोरवाल ने छात्रों का पथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि हमारे कॉलेज की छात्राओं का चयन जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनी केपजैमिनी मे हुआ है।
अन्य छात्रो का भी प्लेसमेंट एक से बढ़कर एक कंपनियो जैसे कंपनी एचसीएल, विप्रो, आइटीसी, आइबीएम, आईटीएसडबल्यूएस, सेटपा बैक्सील फार्मा आदि कंपनियो मे हुआ है। जो संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हित मे किए गए सार्थक प्रयास को दशार्ता है।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक (फाइनेंस) उमेश गुप्ता व निदेशक प्रो. डा. स्वतन्त्र कुमार पोरवाल ने छात्रा हुदा हसीन व जैनेब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों छात्राओ ने इस सफलता का श्रेय अपने फैकल्टी मेम्बर्स व अपने माता पिता को दिया है।