Sunday, November 16, 2025
- Advertisement -

लोकदल प्रदेश सचिव के प्लॉट पर कब्जे का प्रयास

  • दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक, जमकर हंगामा
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी डाल रही जेसीबी और चालक को हिरासत में लिया

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: गुरुवार दोपहर मार्शल पिच के पास एक प्लॉट में मिट्टी डालकर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने काम रुकवाते हुए जेसीबी और चालक को थाने ले आई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

कंकरखेड़ा रामनगर रोड कॉलोनी की रहने वाली महिला सावित्री गौतम पत्नी विक्रांत गौतम जोकि लोकदल पार्टी में प्रदेश महासचिव के पद पर है। सावित्री गौतम ने गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना दी कि उनका मार्शल पिच के पास 300 गज का प्लॉट है और 200 गज के प्लाट में उन्होंने चारदीवारी कर रखी है। 100 गज का प्लाट बाकी है उस जमीन पर कोर्ट में विचाराधीन मामला चल रहा है।

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पड़ोसी कमल वाल्मीकि और उनके साथी प्लॉट के पास खाली पड़ी 100 गज जमीन पर जेसीबी द्वारा मिट्टी डालकर जबरदस्ती अपना रास्ता बना रहा है और उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है। पहले भी रास्ता बनाकर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। पुलिस के सामने दोनों पक्षों की जमकर तीखी नोकझोंक हुई। उधर, दूसरे पक्ष कमल वाल्मीकि ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

वह रास्ता नहीं बना रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि इस जमीन पर रास्ता कौन बना रहा है? यह सारी जमीन सरकारी है। उधर, कंकरखेड़ा कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत शर्मा ने जेसीबी द्वारा कराई जा रहे मिट्टी के भराव का कार्य रुकवा दिया गया। जेसीबी और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले लिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मेले में घूम रहे युवक का दारोगा और सिपाही पर लूट का आरोप

मेरठ: मेला घूमने गए एक युवक ने सरधना थाना के एक दारोगा पर नकदी व मोबाइल लूटने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने अपने पास से उस पर तमंचा लगाकर जेल भेज दिया। ये आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि जेल से जमानत पर छूटा एक युवक है। उसका आरोप है कि दारोगा व दोनों सिपाहियों ने जेब कतरा बताकर उसे हिरासत में लिया और फिर तमंचा लगाकर जेल भेज दिया। वह एक उम्मीद लेकर अफसरों के पास आया था, लेकिन यहां से भी उसे मायूसी हाथ लगी है।

अफसर भी दारोगा व सिपाही की कार्रवाई का पक्ष ले रहे हैं। जबकि वह निर्दोष है। एसएसपी आफिस पहुंचे सरधना नई बस्ती धर्मपुरी निवासी शाहबाज ने बताया कि गत नौ नवंबर को वह सरधना में लगने वाले मेले में घूम रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद दारोगा और दो सिपाही ने उसे पकड़ लिया और जेबकतरा बताने लगे। वह समझाता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी और उसे जबरन थाने लेकर आ गए। शाहबाज का कहना है कि थाने लाकर उसकी तलाशी ली तो जेब से उसका मोबाइल व तीन हजार रुपये निकले जो पुलिसकर्मियों ने छीन लिए।

उसने विरोध किया तो उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कर तमंचा लगाकर जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया। वह अपना सामान लेने थाने पहुंचा था तो उसे यह कहकर टरका दिया गया कि सामान पुलिस के पास नहीं है। यहां तक धमकाया गया कि अगर दोबारा आया तो फिर जेल भेज देंगे। उसने यह सारी बात यहां अफसरों को बताई। अपने मोबाइल का बिल भी दिखाया।

अफसर ने थाना पुलिस से बात की तो सरधना पुलिस ने आरोपी दारोगा व सिपाही का पक्ष लिया और उसकी सुनवाई नहीं की गई। शाहबाज का आरोप है कि उसके साथ पुलिस ने वारदात की है। अफसर भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उसने आरोप है कि जब पुलिस जेबकतरा बताकर थाने लाई थी तो उस पर तमंचा क्यों लगाया? पुलिसकर्मियों को लगा कि वह चुपचाप बैठ जाएगा और कार्रवाई नहीं करेगा। अब वह बड़े अफसरों से शिकायत करेगा।

साहब…दबंग कॉलोनी के रास्ते पर खड़ी करते हैं र्इंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

कंकरखेड़ा: गुरुवार को एक कॉलोनीवासी दर्जनभर पुरुष और महिलाएं इकट्ठा होकर थाने पहुंचे, जहां कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से मिलकर बताया कि उनकी कॉलोनी के रास्तों में कुछ लोग र्इंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को खड़ा करते हैं। जिससे कालोनी के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत परेशानी उठानी पड़ती है। विरोध करने पर महिलाओं से बदसलूकी करते हैं। पुलिस ने कॉलोनी के लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

मेरठ-करनाल हाइवे स्थित गणपति विहार कॉलोनीवासी सुरेश तालियान, राधेश्याम, राजकुमार, नवीन, कृष्णवीर, राजेंद्र कुमार, राधेश्याम सैनी, दर्शन, बीर सिंह, बिजेंद्र, देवेंद्र शर्मा, सुनीता देवी, शशि, दया, कांता, दर्शन, रानी, पुष्पा देवी करीब दो दर्जन महिला व पुरुष इकट्ठा होकर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। जहां कॉलोनी के लोगों ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से कहा कि इंस्पेक्टर साहब! कॉलोनी के अधिकांश सभी रास्तों पर दबंग लोग शाम को र्इंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को खड़ा करते हैं। जिससे कॉलोनी के लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

जब कॉलोनी की महिलाएं उन लोगों को रास्ते से ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को हटाने के बात करती है तो वह दबंग महिलाओं से बदसलूकी करते हैं और गाली-गलौज तक उतारू हो जाते हैं। कई बार कॉलोनी के लोग पहले भी इन लोगों की थाने में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी यह दबंग कालोनी के रास्तों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने कॉलोनीवासियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आल राउंडर अभिनेता हैं अजय देवगन

सुभाष शिरढोनकर एक से बढकर एक अनेक एक्शन फिल्मों के...

एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं रजनीकांत?

पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से खबरें आ...

नो एंट्री 2 के लिए वरुण धवन को मनाने की कोशिश

'नो एंट्री 2' में बोनी कपूर के बेटे अर्जुन...

जया बच्चन को फिर आया गुस्सा

जया बच्चन एक बार फिर मीडिया के साथ अपने...

दुष्ट संग नहीं देहि विधाता

रामचरितमानस में तुलसीदास जी स्पष्ट रूप से कह गये...
spot_imgspot_img