जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर में कुकुरमुत्ता की तरह उग आई अवैध कालोनियों में बागपत बड़ौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण ने अपना बुलडोजर घुमा दिया। कई कालोनियों को सील कर दिया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नियम अनुसार यह कालोनियां व भवन अवैध रूप से बनाए गए थे। इनकी कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी।
बड़ौत में एक दर्जन कालोनियों को चिन्हित किया गया है। सभी पर ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की देर शाम बागपत बड़ौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अरविंद कुमार शर्मा व जेई राकेश कुमार जैन समेत कई अधिकारियों ने बड़ौत पुलिस को साथ लेकर कोताना रोड स्थित राधेश्याम शर्मा की कॉलोनी पर सील लगा दी। साथ ही ध्वस्तीकरण का नोटिस भी लगा दिया।
इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आस्था हॉस्पिटल के सामने बनाए जा रहे भवन को ध्वस्त कर दिया। नगर के बिजरौल रोड मीरापुर रजवाहे के पुल के पास काटी जा रही कॉलोनी में बनाए गए भवन को ध्वस्त कर दिया। कालोनी पर सील लगा दी। बागपत बड़ौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के एई अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बिना अनुमति के कॉलोनी काटने व मकान बनाने को लेकर की गई है।
इन कालोनियों में नियमों को ताक पर रखा गया है। आगे भी और कई कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि वह नोटिस का कोई जवाब नहीं देते या कॉलोनी काटने की अनुमति नहीं लेते तो उनमें भी ध्वस्तीकरण सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।