Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatआयुष की मौत से सुनी पड़ी गालियां, पुलिस तैनात

आयुष की मौत से सुनी पड़ी गालियां, पुलिस तैनात

- Advertisement -
  • चमरावल गांव के मासूम छात्र की मिनी बस से कुचलकर हो गयी थी मौत
  • गांव में पुलिस बल किया गया है तैनात

मुख्य संवाददाता  |

बागपत/चांदीनगर: मासूम छात्र आयुष की मौत के बाद उसके परिजनों की आंखों से जहां आंसू नहीं रुक रहे है वही गांव में भी शोक छाया हुआ है। गांव की गलियां सुनसान पड़ी है। आयुष के परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। उधर, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 05 06 at 12.47.38 PM 1

चमरावल गांव निवासी अरुण त्यागी के पुत्र आयुष की गांव के ही रॉयल कान्वेंट इंटर कालेज के प्रांगण में बस से कुचलकर मौत हो गयी थी। तेज गति से बस को चालक ने स्कूल के अंदर प्रवेश किया था|

WhatsApp Image 2022 05 06 at 12.47.39 PM

जिसकी चपेट में आयुष आ गया था। छह वर्षीय आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पिता अरुण व माता रश्मि ने एक निवाला तक नहीं खाया।

रश्मि बार बार बेटे को याद करके गुमशुम हो रही है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में शोक छाया हुआ है। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

ग्रामीण बोले, हम नहीं पढ़ाएंगे

हादसे के बाद ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि स्कूल की मान्यता रद नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि वह इस स्कूल में अपने बच्चे कभी नहीं पढ़ाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments