- बाबाजी सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से अपने निजी हेलीकॉप्टर से ब्यास गए
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: राधा स्वामी सत्संग ब्यास सहारनपुर मेजर सेंटर पर शुक्रवार को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो महाराज जी ने 10 हजार संगत को नामदान दिया
नाम दान के लिए सुबह से ही संगत का पंडाल में पहुंचना आरंभ हो गया था सत्संग के तीसरे दिन सुबह से नाम दान लेने के लिए संगत पहुंचने लगी थी सुबह 9 बजे विशाल पंडाल में हजारों की संगत के बीच पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी महाराज ने नाम दान दिया इसके बाद संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर करीब 11:40 बजे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी महाराज सत्संग स्थल से सड़क मार्ग से एयरफोर्स तक खाना हुए वहां से अपने निजी हेलीकॉप्टर से ब्यास के लिए खाना हुए इसके बाद संगत ने भी अपने-अपने घर का रुख किया इस दौरान पूरे शहर की सड़कों पर जैसे खासी भीड़ नजर भी आई सट्टा साल के अंदर और बाहर अंबाला रोड पर सेवादार यातायात व्यवस्था को बखूबी संभाले हुए थे 3 दिन तक चले सत्संग में आई संगत ने बाबा जी के दर्शन के पश्चात खुद को धन्यवाद इस दौरान सभी ने एक दूसरे को राधास्वामी कहकर उनका अभिवादन किया।