-
महिलाओं ने मंगल गीत के साथ बागड़ यात्रा को रवाना किया
जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: कांवड के बाद अब बागड़ यात्रा पूरे वैभव पर है। श्रद्धालु बेंड, बाजे के साथ बागड़ यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। बागड़ निशान (ध्वज) का विधिवत शुभारंभ किया गया। महिलाओं ने मंगल गीत के साथ बागड़ यात्रा को रवाना किया।
इससे पूर्व पूजा अर्चना की गई जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर निशान लेकर जाने वालों को भगवा वस्त्र धारण कर जाना पड़ता है। जिसे परिजन नगर सीमा तक विदा करते हैं। यात्रा पूरी कर लौटने तक परिजन नंगे पांव ही रहते हैं और लोगों की सेवा करते हैं।
इस दौरान क्षेत्र में कढ़ी चावल के भंडारे चलते रहते हैं। हरिद्वार क्षेत्र के सभी गांवों से बागड़ धाम यात्रा हरियाली तीज पर बैंड, बाजे के साथ शुरू हुई। शुक्रवार को बागड़ धाम यात्रा पर निकले। बहादराबाद, बौगला, औरंगाबाद, आन्नेकी, रोहालकी किशनपुर, रावली महदूद, सलेमपुर आदि सहित अन्य कई गांवों से श्रद्धालु रवाना हुए।
रुड़की शहर के अलावा भगवानपुर, झबरेड़ा, इकबालपुर, लक्सर, खानपुर, धनोरी, इमली खेड़ा, बुग्गावाला, मंगलौर, कलियर, लंढौरा, धनपुरा, आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागड़ यात्रा पर रवाना हुए हैं।
हर गली-मोहल्ले में श्रद्धालु गोगा-जाहरवीर के गीतों पर झूम रहे हैं। जगह-जगह प्रसाद वितरित हो रहा है और कंदूरी भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। बागड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1