- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
झबरेड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन नारसन के प्रांगण में बाल विकास परियोजना नारसन के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनू कुमार ने समाज में बेटी के महत्व के बारे में जानकारी दी।
सरकार कन्या शिशु के प्रति समाज के नजरिए में परिवर्तनकारी बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। इसीलिए सरकार की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया है। आज देश की बेटी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर मेडल ला रही है और शिक्षा के क्षेत्र में दबदबा बनाए हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बेटी को समाज का दूसरा पहिया भी कहा। उन्होंने आगे कहा की स्वस्थ समाज के विकास में बेटियों का महत्व अग्रणी है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्राओं को स्कूली बैग देकर प्रोत्साहित किया।
वहीं उपस्थित अर्चना शर्मा जी ने उपस्थित छात्राओं की काउंसलिंग के जरिए नई जानकारी दी संगोष्ठी को पूर्ण करने में अनुज तथा रंजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने बाहर से आए अतिथियों तथा उपस्थित समूह का आभार प्रकट किया।
- Advertisement -