Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

खुशखबरी: बागपत को मिली 6180 डोज वैक्सीन

  • सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेरठ से वाया बड़ौत से लायी गयी वैक्सीन, सीएमओ कार्यालय में पहुंचायी
  • डीएम व एसपी वैक्सीन आने तक पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद
  • जिला अस्पताल, बड़ौत व पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगायी जाएगी वैक्सीन डोज

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जनपद के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन डोज खुशखबरी लेकर आ गयी है। यहां गुरूवार को भारी पुलिस बल के साथ मेरठ से 6180 डोज वैक्सीन लायी गयी है। यह वैक्सीन मेरठ से वाया बड़ौत होते हुए जिला अस्पताल में पहुंची तो हर किसी के चेहरे खिल उठे। जिस गाडी में यह वैक्सीन आयी थी उसको पूरी तरह से सील किया हुआ था, ताकि रास्ते में किसी भी तरह की वैक्सीन से छेड़छाड़ न किया जा सकें।

46 12

वैक्सीन को लेकर सुबह से प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की नींद उड़ी थी और डीएम व एसपी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल में डटे हुए थे। वहां पर सुरक्षा के बीच सभी वैक्सीन डोज को कोल्ड चैन कक्ष में रखवाया गया और वहां सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए है।

शुक्रवार यानि 16 जनवरी को यहां पहले सत्र में तीन सेंटरों पर वैक्सीन की डोज लगायी जाएगी और हर सेंटर पर सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मी पहुंचेंगे। वहीं संबंधित लाभार्थी के पास एक दिन पहले एसएमएस पहुंच जाएगा और सेंटरों पर एक दिन पहले ही डोज दी जाएगी। यहां 5042 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की डोज लगनी है।

48 10

आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो ही गया है, क्योंकि बागपत को गुरूवार को कोरोना डोज वैक्सीन मिल ही गयी है। पिछले कई दिन से स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहा था और स्वास्थ्य कर्मियों को इसको लगाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था, ताकि टीकाकरण में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए कई-कई बार प्रशिक्षण दिया गया।

बुधवार को कोरोना की वैक्सीन मेरठ आ गयी थी और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली जब कि अब बागपत भी वैक्सीन आ जाएगी। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोल्ड चेन होल्डर व पुलिस कर्मियों के साथ कोरोना की वैक्सीन डोज लेने के लिए मेरठ भेजा गया था। वहां भारी सुरक्षा बल के बीच कोरोना की वैक्सीन लेकर टीम बागपत पहुंची।

49 10

यह वैक्सीन मेरठ से चलकर वाया बड़ौत होते हुए बागपत के जिला अस्पताल में पहुंची। जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की गाडी पहुंचते ही हर किसी के चेहरे खिल उठे और सभी ने इसका स्वागत किया। कोरोना वैक्सीन गाडी को पूरी तरह से सील किया गया था, ताकि रास्ते में कोई भी इसके साथ छेड़छाड़ न कर सकें।

जनपद को 6180 कोरोना की डोज मिली है और अब यह लगनी शुरू हो जाएगी। कोरोना वैक्सीन को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएमओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चेन कक्ष में रखे फ्रीज में रखवायी गयी है, ताकि वहां किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े।

50 11

डीएम व एसपी जिला अस्पताल में डटे रहे

डीएम शकुंतला गौतम व एसपी अभिषेक सिंह बारह बजे से ही जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। वहां पर स्थिति का जायजा लिया और कोल्ड चेन कक्ष को देखा। साथ ही सुरक्षा कर्मियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को सख्त निर्देश देते रहे। जब तक जिला अस्पताल में वैक्सीन की गाडी नहीं आयी तब तक हर किसी के होश उड़े रहे और वह लगातार टीम के संपर्क में थे, ताकि पल-पल की उनको जानकारी मिल सकें।

जब वैक्सीन लेकर गाडी पहुंच गयी तो सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहां एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी, सीएमओ डा. आरके टंडन, सीएमएस डा. बीएलएस कुशवाहा, एसीएमओ डा. दीपा सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, डा. अजेन्द्र मलिक, डा. संजीव साहू आदि मौजूद रहे।

तीन सेंटरों पर लगेगी कोरोना डोज

जनपद में छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन डोज लगनी थी, लेकिन अब तीन सेंटर निर्धारित कर दिए गए। इन तीन सेंटरों पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन डोज लगायी जाएगी। इनमें जिला अस्पताल में डा. बीएलएस कुशवाहा, पिलाना सीएचसी डा. सुधीर कुमार व बड़ौत सीएचसी पर डा. विजय को नोडल अधिकारी बनाया गया है और इनकी देखरेख में ही कोरोना की डोज लगायी जाएगी।

एक दिन पहले आएगा मोबाइल पर एसएमएस

जिला अस्पताल, पिलाना व बड़ौत सीएचसी पर जिन-जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगनी है उनके पास एक दिन पहले एसएमएस आ जाएगा और उसके मिलान करने पर ही उनको डोज लगायी जाएगी।

डोज लगने के बाद आधा घंटे तक वेटिंग में होगा बैठना

कोरोना वैक्सीन की डोज लगने के बाद आधा घंटे तक लाभार्थी को वेटिंग रूम में बैठना होगा। यदि उसको कोई दिक्कत नहीं होती है तो उसको भेज दिया जाएगा। यदि डोज लगने के बाद दिक्कत आती है तो उसका तुरंत उपचार शुरू कर दिया जाएगा।

पहला सत्र 16 जनवरी को

कोरोना डोज लगने का पहला सत्र 16 जनवरी से शुरू होगा। उसके बाद एक-एक दिन को छोड़कर कोरोना की डोज लगायी जाएगी। दूसरे सत्र में 18 जनवरी को डोज लगेगी। स्वास्थ्य विभाग के पास 5042 स्वास्थ्य कर्मियों को डोज लगाने के लिए पूरी दवाई आ गयी है और इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

दस से चार बजे तक लगेगी डोज

जिला अस्पताल, पिलाना व बड़ौत सीएचसी पर डोज लगने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है और यह डोज सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक लगायी जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में डोज वैक्सीन

सीएमओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चेन कक्ष को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है और वहां आने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। अपना परिचय पत्र देने के बाद ही डोज वैक्सीन कक्ष में ही व्यक्ति को जाने दिया जाएगा। वहां पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गयी है, ताकि किसी भी तरह से छेड़छाड़ न हो सकें।

72 घंटे में नहीं मिला कोई नया मरीज

बागपत के लिए यह चिंता की बात है कि यहां पर 72 घंटे से कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से राहत की सांस ली है। लगातार लोगों को कोरोना की बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोरोना में गिरावट आ रही है।

एक वायल में लगेगी दस डोज

डा. सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि उनको 618 वायल मिली है और एक वायल में दस व्यक्तियों को डोज लगायी जाएगी ओर उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। यहां आने वाले लाभार्थी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...

इलेक्टॉनिक वॉरफेयर भविष्य के लिए खतरनाक

लेबनान बेरुत में एक दिन पहले पेजर और उसके...

बाढ़ खलनायक नहीं होती

साल के दस महीने लाख मिन्नतों के बाद जब...

Latest Job: मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज,यहां जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img